21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतक्रिमित हो रही वद्यिालय की जमीन

अतिक्रमित हो रही विद्यालय की जमीननहीं कराया गया है चहारदीवारी का निर्माण (फोटो नंबर-11) परिचय-अशोक इंटर विद्यालय का खेल मैदान दाउदनगर(अनुमंडल) चहारदीवारी के अभाव में अशोक इंटर विद्यालय की जमीन अतिक्रमण का शिकार होते जा रही है. इस विद्यालय के पास दो बड़े-बड़े खेल मैदान है. एक बड़ा खेल मैदान बिल्कुल विद्यालय से सटा हुआ […]

अतिक्रमित हो रही विद्यालय की जमीननहीं कराया गया है चहारदीवारी का निर्माण (फोटो नंबर-11) परिचय-अशोक इंटर विद्यालय का खेल मैदान दाउदनगर(अनुमंडल) चहारदीवारी के अभाव में अशोक इंटर विद्यालय की जमीन अतिक्रमण का शिकार होते जा रही है. इस विद्यालय के पास दो बड़े-बड़े खेल मैदान है. एक बड़ा खेल मैदान बिल्कुल विद्यालय से सटा हुआ है. इसी खेल मैदान पर क्रिकेट व फुटबॉल के मुकाबले आयोजित किये जाते हैं. लेकिन, चहारदीवारी के अभाव में इस खेल मैदान की जमीन भी अतिक्रमण का शिकार होते जा रही है. यही नहीं बल्कि चहारदीवारी नहीं होने के कारण मैट्रिक समेत अन्य परीक्षाओं के समय भी विद्यालय प्रबंधन को अनावश्यक परेशानी झेलनी पड़ती है. विद्यालय सूत्रों के अनुसार मैट्रिक परीक्षा के समय अभिभावक तमाम पाबंदी के बावजूद खिड़कियों के सहारे चीट-पूरजा पहुंचाने की कवायद में लगे रहते है. इससे परेशानी झेलनी पड़ती है. प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार संत ने बताया कि इस विद्यालय की कुल जमीन 10 एकड़ 59 डिसमिल है. यह विद्यालय एक प्राचीन धरोहर के रूप में जाना जाता है. परंतु, चहारदीवारी नहीं कराये जाने के कारण अतिक्रमण का शिकार इसकी जमीन होती जात रही है. इसकी जमीनों का अतिक्रमण किस प्रकार किया जा रहा है. इसका अंदाजा खेल मैदान को देखते ही सहज ही लगाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि चहारदीवारी निर्माण कराने के लिए शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों से आग्रह किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें