30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम की कार्रवाई से जालसाजों में हड़कंप

डीएम की कार्रवाई से जालसाजों में हड़कंप इंदिरा आवास की दूसरे किस्त के रुपये भुगतान को लेकर दिये गये आवेदन में गलत फोटो लगाने पर जसोइया के धनंजय पर डीएम ने की कार्रवाईडीएम के जनता दरबार में दिया था आवेदन बीडीओ के आदेश पर की गयी प्राथमिकी अंबा (औरंगाबाद) अधिकारियों के पास जाकर किसी पर […]

डीएम की कार्रवाई से जालसाजों में हड़कंप इंदिरा आवास की दूसरे किस्त के रुपये भुगतान को लेकर दिये गये आवेदन में गलत फोटो लगाने पर जसोइया के धनंजय पर डीएम ने की कार्रवाईडीएम के जनता दरबार में दिया था आवेदन बीडीओ के आदेश पर की गयी प्राथमिकी अंबा (औरंगाबाद) अधिकारियों के पास जाकर किसी पर झूठा आरोप लगाना, आवेदन में गलत तथ्य को उल्लेख करना अब लोगों को महंगा पड़ेगा. गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में इंदिरा आवास के दूसरे किस्त की राशि भुगतान संबंधित आवेदन के साथ बनावटी फोटो लगाने व गलत तथ्यों का उल्लेख करनेवाले जसोइया निवासी धनंजय के खिलाफ कार्रवाई की गयी. डीएम के इस तरह की कार्रवाई करने की प्रक्रिया से जालसाजी के काम करनेवालों में दहशत है. पहले जनता दरबार में प्राप्त आवेदन पर कार्रवाई होने में कई महीना लगता था पर आवेदन मिलने के साथ कुटुंबा बीडीओ से जांच करवा कर कार्रवाई की गयी. आवेदन के साथ लगाया गया इंदिरा आवास का फोटो फर्जी पाया गया. डीएम के आदेश पर बीडीओ मनोज कुमार ने मामले से संबंधित कुटुंबा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी और तुरंत पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. जनता दरबार में आवेदन पड़ते ही जांच और उसी दिन कार्रवाई करना चर्चा का विषय बना. ऐसा माना जा रहा है कि यदि कार्रवाई इस तरह से होती तो निश्चित ही सरकारी कार्य करवाने में लोगों को सहूलियत होगी और उचित लोगों को इसका लाभ मिलेगा.धनंजय को भेजा गया जेलपुलिस हिरासत में रख कर पूछताछ करने के बाद पुलिस ने धनंजय को शुक्रवार को जेल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुभाष राय ने बताया कि बीडीओ के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गयी है.पहले भी आया है इस तरह का मामलाऐसा नहीं कि फर्जी दस्तावेज व बनावटी फोटो प्रस्तुत कर अधिकारियों के पास यह पहला आवेदन दिया गया है. पहले भी इस तरह के कई दस्तावेज मिला है. केसीसी लोन लेने के लिए कई बार फर्जी एलपीसी का इस्तेमाल किया गया है. सीओ ओम प्रकाश गुप्ता के समय पीएनबी बलिया शाखा में एक साथ आधा दर्जन से अधिक एलपीसी वेरीफाई के लिए आया था जो जांचोपरांत फर्जी पाया गया. पीएनबी अंबा में एक पंचायत से कई ऐसे लाभुकों का खाता खुलवाने के लिए फॉर्म जमा किया गया था जिस पर बीडीओ के फर्जी हस्ताक्षर था. इससे इंदिरा आवास सहायक पर कार्रवाई के लिए बीडीओ मनोज कुमार के द्वारा डीडीसी को लिखा गया था. इलाहाबाद बैंक अंबा से एक स्कूल के एकाउंट से अपने सहायक शिक्षक का फर्जी हस्ताक्षर कर हेडमास्टर ने खाते से पैसा निकासी की थी. बीइओ की कार्रवाई के महीनों बाद हेडमास्टर ने पैसा को एकाउंट में जमा किया. इतना ही नहीं विभाग से अनुदान का लाभ लेने के लिए कंप्यूटर से भूमि का रकबा बढ़ा कर भी आवेदन करते आये हैं. हाल ही में एक आवासीय प्रमाणपत्र को आरटीपीएस कार्यालय से फर्जी बताया गया. इस मामले में सीओ ठुईया उरांव ने एक दुकान पर छापेमारी भी किया था. हालांकि इन मामलो में किसी तरह का कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी. इससे जालसाजी के काम करने वालों लोगों की हिम्मत बढ़ गयी थी पर डीएम के इस कार्रवाई से ऐसे मामले थमने का उम्मीद जगी है.वरीय पदाधिकारी को लिखा जायेगाजालसाजी के कार्य करनेवालों के विरुद्ध प्रशासन सख्त है. इंदिरा आवास, पेंशन , डीजल अनुदान एवं विकास से जुड़े अन्य कार्यों में गड़बड़ी करनेवालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा जायेगा. मनोज कुमार, बीडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें