देहरादून से कोलकता जा रही स्कार्पियों पलटी खायी में, दो युवती सहित चार घायल -लीड फोटो नंबर-3,4,5,6-परिचय- अस्पताल में इलाजरत घायल औरंगाबाद,ग्रामीण.राष्ट्रीय राज मार्ग -दो पर तेजी से जा रही एक स्कार्पियो वाहन अनियंत्रित होकर खायी में पलट गयी. जिसमें दो युवती सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना शुक्रवार की सुबह की है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़ियां गांव के समीप घटना घटी है. इस घटना में घायल हुए अंजली कुमारी ,अलका कुमारी, हसीन अहमद और कमल उतराखंड राज्य के देहरादून के रहने वाले है.इन सभी को स्थानीय लोगों व एनएच आई के एम्बुलेंस कर्मियों के सहयोग से इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. अस्पातल में डयूटी पर कार्यरत डा. एसएम कपूर ने प्राथिमक उपचार के बाद दो की हालत गंभीर बताते हुए रेफर कर दिया. घायल कमल ने बताया कि हम सभी गुरूवार को स्कार्पियों से कोलकता के लिए निकले थे. घर में शादी का माहौल है. शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इसी क्रम में भेड़िया गांव के समीप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इधर स्थानीय लोगों की माने तो स्कार्पियों रफतार में थी. वाहन के चालक की लापरवाही से वाहन खायी में गिरी. सबसे बड़ी बात तो यह रही कि स्कार्पियों 15 फीट खायी में गिरने के पहले तीन बार पलटी.लोगों का यह भी कहना था कि जिस तरह से वाहन खायी में गिरी उससे किसी को बचने की उम्मीद न के बराबर थी,लेकिन ईश्वर ने खड़े होकर सभी को मौत के मुंह में जाने से बचा लिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
देहरादून से कोलकता जा रही स्कार्पियों पलटी खायी में, दो युवती सहित चार घायल -लीड
देहरादून से कोलकता जा रही स्कार्पियों पलटी खायी में, दो युवती सहित चार घायल -लीड फोटो नंबर-3,4,5,6-परिचय- अस्पताल में इलाजरत घायल औरंगाबाद,ग्रामीण.राष्ट्रीय राज मार्ग -दो पर तेजी से जा रही एक स्कार्पियो वाहन अनियंत्रित होकर खायी में पलट गयी. जिसमें दो युवती सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना शुक्रवार की सुबह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement