17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में जल्द उपलब्ध करायें दवाएं : विधायक

सदर अस्पताल में जल्द उपलब्ध करायें दवाएं : विधायकविधायक ने अस्पताल का किया निरीक्षण व्यवस्था में सुधार लाने के लिए अधिकारियों के साथ की बैठक (फोटो नंबर-22)कैप्शन- डीएस के साथ बैठक करते विधायक आनंद शंकर औरंगाबाद (नगर)शुक्रवार को औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर सिंह ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इसके बाद सिविल सर्जन कार्यालय में […]

सदर अस्पताल में जल्द उपलब्ध करायें दवाएं : विधायकविधायक ने अस्पताल का किया निरीक्षण व्यवस्था में सुधार लाने के लिए अधिकारियों के साथ की बैठक (फोटो नंबर-22)कैप्शन- डीएस के साथ बैठक करते विधायक आनंद शंकर औरंगाबाद (नगर)शुक्रवार को औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर सिंह ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इसके बाद सिविल सर्जन कार्यालय में अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान विधायक श्री सिंह ने सदर अस्पताल उपाधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि जो दवाएं नहीं है उसे अविलंब अपने स्तर से खरीदारी कर लें ताकि मरीजों को लाभ मिल सके. गांव से गरीब परिवार के लोग इस उम्मीद के साथ अस्पताल में आते हैं कि सही उपचार होगा और दवा मिलेगी, लेकिन यहां पर न तो सही रूप से उपचार हो रहा है और न ही दवाएं मिल रही है. जो बेहद दुखद है. व्यवस्था में सुधार नहीं हुई तो कार्रवाई की जायेगी. जरूरत पड़ी तो सरकार के समक्ष भी व्यवस्था के बारे में रखेंगे. साथ ही विधायक ने मरीजों को मेनू के अनुसार भोजन देने की बात कही. साथ ही कहा कि जो चिकित्सक ड्यूटी करने के बजाये कार्यालय में प्रतिनियुक्ति करवा लिये हैं वैसे चिकित्सकों को प्रतिनियुक्ति रद्द करवाये. ताकि मरीज का इलाज हो सके. बैठक में एसीएमओ डा बबन कुंवर, उपाधीक्षक डा तपेश्वर प्रसाद, कांग्रेस नेता अजय कुमार सिंह, सल्लू खान आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें