देवकुंड तालाब के पास लगा कूड़े-कचरे का अंबार देवकुंड.गोह प्रखंड के देवकुंड तालाब के पास पश्चिम दिशा में कूड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ है़ स्थानीय लोगों की माने तो कचरा आसपास के दुकानदारों द्वारा फेंका जा रहा है, जहां से हमेशा दुर्गंध निकलती रहती है़ साथ ही दुकान से पानी भी बहाया जा रहा है़ सबसे ज्यादा परेशानी देवकुंड दर्शन करने आये श्रद्वालुओं व आने वाले यात्रियों को हो रही, जहां बस स्टैंड के अभाव में तालाब के पास ही वाहन लगाया जा रहा है़ हालांकि दुकानदारों का कहना है कि नाली नहीं बनाने के कारण ऐसी स्थिती बनी हुई है़ न तो इस ओर प्रशासन का ध्यान है न तो इसकी सुधि जनप्रतिनिधि ही ले रहे है़ं अगर इस ओर जनप्रतिनिधि का ध्यान होता तो देवकुंड जैसे पवित्र धर्मस्थल पर गंदगी का अंबार देखने को नहीं मिलता, लोगों ने देवकुंड जैसे पवित्र स्थल से गंदगी हटवाने की मांग की है़ लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा न तो अब तक एक भी डस्टबीन रखा गया है न ही कचरा फेंकने की जगह ही उपलब्ध या चयन किया गया है
BREAKING NEWS
Advertisement
देवकुंड तालाब के पास लगा कूड़े-कचरे का अंबार
देवकुंड तालाब के पास लगा कूड़े-कचरे का अंबार देवकुंड.गोह प्रखंड के देवकुंड तालाब के पास पश्चिम दिशा में कूड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ है़ स्थानीय लोगों की माने तो कचरा आसपास के दुकानदारों द्वारा फेंका जा रहा है, जहां से हमेशा दुर्गंध निकलती रहती है़ साथ ही दुकान से पानी भी बहाया जा रहा है़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement