18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निबंध व क्विज में पंकज ने मारी बाजी

निबंध व क्विज में पंकज ने मारी बाजी (फोटो नंबर-27)परिचय-प्रतियोगिता में शामिल बच्चे अंबा (औरंगाबाद)संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित क्विज व निबंध प्रतियोगिता में पंकज ने परचम लहराया. प्लस टू हाइस्कूल, चिल्हकी अंबा में आयोजित दोनों ही प्रतियोगिता में पंकज ने प्रथम स्थान लाया. पंकज निबंध में 17 अंक व क्विज में 23 अंक […]

निबंध व क्विज में पंकज ने मारी बाजी (फोटो नंबर-27)परिचय-प्रतियोगिता में शामिल बच्चे अंबा (औरंगाबाद)संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित क्विज व निबंध प्रतियोगिता में पंकज ने परचम लहराया. प्लस टू हाइस्कूल, चिल्हकी अंबा में आयोजित दोनों ही प्रतियोगिता में पंकज ने प्रथम स्थान लाया. पंकज निबंध में 17 अंक व क्विज में 23 अंक प्राप्त किया. वहीं, नौवीं के राहुल निबंध में 15 अंक व क्विज में 17 अंक लाकर दूसरा स्थान पर रहा. स्कूल के ही छात्र राज कुमार ने निबंध व क्विज में शंकर पाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. वरीय शिक्षक कपिलदेव मोची ने बताया कि निबंध में 80 व क्विज में 82 बच्चे शामिल हुए. उन्होंने बताया कि निबंध का परीक्षा 20 अंक व क्विज 25 अंक का लिया गया. अंबे महोत्सव समिति के अध्यक्ष राम प्रसिद्ध सिंह केसरी ने कहा कि संविधान दिवस के मौके पर प्रतियोगिता का आयोजन होने से बच्चों को संविधान से संबंधित जानकारी बढ़ेगी और युवाओं में देश प्रेम का बढ़ावा मिलेगा. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर शिक्षक शैलेंद्र कुमार चौहान, रवींद कुमार वर्मा, रूपा रानी, रेणु कुमारी व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें