11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइकिल बनाने के तकनीक से अवगत स्टूडेंट्स

साइकिल बनाने के तकनीक से अवगत स्टूडेंट्स औरंगाबाद (सदर) औद्योगिक शैक्षणिक भ्रमण को लेकर राइज हाइ पब्लिक स्कूल के छात्रों को यूएस साइकिल उद्योग का भ्रमण कराया गया. गुरुवार को भ्रमण पर गये छात्र साइकिल उद्योग के इंजीनियर उपेंद्र सिंह व कर्मचारी जीतराम सिंह से मिलकर छात्रों ने साइकिल बनाने के तकनीक से अवगत हुए. […]

साइकिल बनाने के तकनीक से अवगत स्टूडेंट्स औरंगाबाद (सदर) औद्योगिक शैक्षणिक भ्रमण को लेकर राइज हाइ पब्लिक स्कूल के छात्रों को यूएस साइकिल उद्योग का भ्रमण कराया गया. गुरुवार को भ्रमण पर गये छात्र साइकिल उद्योग के इंजीनियर उपेंद्र सिंह व कर्मचारी जीतराम सिंह से मिलकर छात्रों ने साइकिल बनाने के तकनीक से अवगत हुए. भ्रमण के दौरान बच्चे साइकिल बनने के विभिन्न चरणों को ध्यान से देखा, बच्चों को फ्रेम मेकिंग की प्रक्रिया दिखायी गयी. भ्रमण से लौटने के बाद बच्चे काफी उत्साहित दिखे. भ्रमण के दौरान विद्यालय के प्राचार्य सुष्मिता दुबे, विज्ञान शिक्षक रविशंकर पाठक व अन्य शामिल थे. साइबर ओलिंपियाड में अतहर ने लहराया परचम : राइज हाइ पब्लिक स्कूल के तृतीय वर्ग के छात्र अतहर आजम ने साइबर ओलिंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर पांचवां रैंक व अंतराष्ट्रीय स्तर पर 123वां रैंक प्राप्त किया है. प्राचार्य सुष्मिता दुबे ने बताया कि पहली बार विद्यालय के बच्चों ने ओलिंपियाड में भाग लिया था. अतहर को ओलिंपियाड में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है व कंप्यूटर शिक्षिका रजिया कमर को भी धन्यवाद दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें