हार से नहीं रूकेगा विकास : प्रमोद कार्यकर्ताओं के साथ की रफीगंज में हार की समीक्षा (फोटो नंबर-23) परिचय- समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते लोजपा नेता प्रमोद सिंह औरंगाबाद कार्यालयरफीगंज की जनता का आदेश स्वीकार है. यहां की जनता को मुझसे काफी उम्मीदें हैं. हम इनके उम्मीदों को नाउम्मीद नहीं होने देंगे. हमने जो विकास की रेखा यहां खिंची है उस पर विकास की गाड़ी पहले चल रही थी और अब उस पर दौड़ेगी. चुनाव में हुई पराजय विकास की रफ्तार में बाधा नहीं डाल पायेगी. ये बातें लोक जनशक्ति पार्टी के रफीगंज विधानसभा के प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक में कहीं. यह समीक्षा बैठक मदनपुर के सीताथापा पहाड़ी के प्रांगण में बुलायी गयी थी. इसमें बड़ी संख्या में लोजपा व उनसे जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यकर्ताओं के उत्साह को बढ़ाते हुए श्री सिंह ने कहा कि रफीगंज की जनता को विकास चाहिए और यह अच्छी तरह जानती है कि इस क्षेत्र का विकास प्रमोद सिंह के सिवा दूसरा कोई नहीं कर सकता. हम इनके उम्मीद को कभी भी नाउम्मिद नहीं होने देंगे. समीक्षात्मक बैठक में मदनपुर प्रखंड के लोजपा प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, भाजपा के प्रखंड महामंत्री संजय विश्वकर्मा ने कहा कि हम अपने नेता द्वारा किये गये विकास को जनता के समक्ष सही ढंग से नहीं रख पाये. भाजपा के पूर्व महामंत्री धीरेंद्र सिंह, भाजपा मगध प्रमंडल किसान मोरचा के प्रभारी दिग्विजय सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता पहले से जितना संघर्षशील थे मतदान के समय नहीं रहे. वोटरों को बूथ तक सही ढंग से नहीं पहुंचा पाये, जिसके कारण चुनाव में हार हुई. अनिल ठकराल, लव सिंह, हसन खां, रामनाथ सिंह, संजय सिंह, धनंजय सिंह, बाबू भाई, सुनील सिंह, जितेंद्र मांझी ने भी समीक्षात्मक बैठक में अपने विचार रखते हुए कहा कि 54 हजार वोट पाकर चुनाव हारने का मुख्य कारण है हम अंत समय में अपनी ताकत का सही उपयोग नहीं कर पाये.
BREAKING NEWS
Advertisement
हार से नहीं रूकेगा विकास : प्रमोद
हार से नहीं रूकेगा विकास : प्रमोद कार्यकर्ताओं के साथ की रफीगंज में हार की समीक्षा (फोटो नंबर-23) परिचय- समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते लोजपा नेता प्रमोद सिंह औरंगाबाद कार्यालयरफीगंज की जनता का आदेश स्वीकार है. यहां की जनता को मुझसे काफी उम्मीदें हैं. हम इनके उम्मीदों को नाउम्मीद नहीं होने देंगे. हमने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement