21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्पवृक्ष धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

कल्पवृक्ष धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़(फोटो नंबर-31) परिचय- मेला में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,कल्पवृक्ष की परिक्रमा करते श्रद्धालु अंबा (औरंगाबाद)कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. प्रात: काल से ही श्रद्धालु बतरे व बटाने नदी के अलावे विभिन्न तालाबों में स्नान कर विधिवत पूजा की. प्रखंड के श्रीकृष्णपुरी ठाकुरबाड़ी […]

कल्पवृक्ष धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़(फोटो नंबर-31) परिचय- मेला में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,कल्पवृक्ष की परिक्रमा करते श्रद्धालु अंबा (औरंगाबाद)कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. प्रात: काल से ही श्रद्धालु बतरे व बटाने नदी के अलावे विभिन्न तालाबों में स्नान कर विधिवत पूजा की. प्रखंड के श्रीकृष्णपुरी ठाकुरबाड़ी कल्पवृक्ष धाम परता, भास्कर नगर दोमुहान में मेला का आयोजन किया गया. दोमुहान स्थित बतरे-बटाने के संगम पर स्नान व कल्पवृक्ष धाम परता में कल्पवृक्ष के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. धाम के समीप बटाने नदी में स्नान कर श्रद्धालु कल्प वृक्ष का परिक्रमा के साथ ही ठाकुरबाड़ी स्थित श्रीराम जानकी, राधा-कृष्ण, मां दुर्गा, भगवान शंकर के साथ- साथ अन्य देवी-देवताओं की पूजन कर हवन किये. शास्त्रों के अनुसार कल्प वृक्ष अत्यंत ही दुर्लभ है. धरती पर अन्यत्र यह वृक्ष कही नहीं है. ठाकुरबाड़ी के महंत बाबा नागा गणेश दास बताते हैं कि द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण ने इस वृक्ष को धरा पर अवरित किया था. इस वृक्ष के दर्शन व परिक्रमा करने से मनोकामना पूरी होती है. आज भी इस वृक्ष को प्रतिदिन गाय के दूध से सिंचाई की जाती है. वृक्ष की परिक्रमा व पूजन के बाद श्रद्धालु मेले में कई मनोरंजक गतिविधियों का भी भरपूर आनंद उठाएं. पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की भीड़ अधिक देखी गयी. इस मेला को लोग किशुनपुर मेला के नाम से जानते हैं.मेले में केवल चौकीदार : कल्पवृक्ष धाम परता में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे पर व्यवस्था काफी फीका दिखा. स्थानीय युवकों द्वारा विधि व्यवस्था में तत्पर दिखे. इस कार्य में संतोष कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, टुटु सिंह, दीपक कुमार, डब्ल्यू कुमार, दिनेश पासवान, सुरेंद्र पांडेय, छवीकांत मिश्रा, कुंदल राम व नवीन तिवारी आदि का योगदान सराहनीय देखा गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस आयी और पेट्रोलिंग करके चलते बनी. हालांकि मेले में चौकीदार मौजूद थे.पूरे प्रदेश में है कल्पवृक्ष की प्रसिद्धि : परता का श्रीकृष्णपुरी ठाकुरबाड़ी स्थित कल्पवृक्ष की प्रसिद्धि पूरे प्रदेश में है. पिछले दिनों सेवा यात्रा के क्रम में इस वृक्ष के दर्शन करने सूबे के सीएम नीतीश कुमार धाम पहुंचे थे और इसके विकास के लिए कई बातें कहीं थी. उस समय जिला प्रशासन द्वारा मंदिर को और आकर्षक बनाया गया था.औरंगाबाद के तत्कालीन एसडीओ केडी प्रौज्जवल ने इसके व्यवस्था में कई तरह की सुधार करवाएं और वृक्ष के पटवन के लिए उन्होंने गाय भी दान दिया. श्री प्रोज्जवल ने सतबहिनी न्यास समिति से धाम के विकास के लिए कुछ रुपये उपलब्ध कराने का भी प्रावधान बनाया पर उनके स्थानांतरण के बाद रुपये मिलना भी बंद हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें