कार्तिक पूर्णिमा पर अलहे सुबह नदियों में श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी, मंदिरों में की पूजा-अर्चना पुनपुन संगम पर उमड़ी स्नान करनेवालों की भीड़ (फोटो नंबर-20,21,22) परिचय-रढुआ धाम संगम में डुबकी लगाते श्रद्धालु, पूजन करते श्रद्धालु,मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं सैलाब औरंगाबाद कार्यालयकार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जिले के पवित्र नदिया, सरोवर व धर्मस्थलियों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही. जम्होर में पुनपुन-बटाने संगम पर स्नान व दान करनेवालों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी. रात के तीन बजे से यहां स्नान करने के लिए लोग पहुंचने लगे थे. कार्तिक पूर्णिमा को लेकर अनुग्रह नारायण स्टेशन का पूरा परिसर श्रद्धालुओं से भरा था. पुनपुन तट पर तो हजारों लोग कंबल के सहारे रात बिताये और अहले सुबह स्नान कर वहां भगवान शिव व मां पुनपुन सहित अन्य मंदिरों में दर्शन व पूजा की. पुनपुन नदी के तट पर सिरिस, मोहर करमा, पांती, नवीनगर बाजार व बैरिया में भी बड़ी संख्या में लोग स्नान के लिए पहुंचे. देव व पताल गंगा में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी. यहां लोग पवित्र सूर्य कुंड तालाब में स्नान कर त्रेतायुगीय सूर्य मंदिर में दर्शन-पूजा की. औरंगाबाद के गणपति मंदिर में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर भगवान सिद्धिविनायक का दर्शन किया. मंदिर के पुजारी मृत्युंजय पाठक के अनुसार श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देजर मंदिर का पट दिन भर खुले रहे. अंबा सतबहिनी मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर पूजा-अर्चना की. औरंगाबाद के अदरी नदी तट पर भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और स्नान कर पूजा-अर्चना की.
BREAKING NEWS
Advertisement
कार्तिक पूर्णिमा पर अलहे सुबह नदियों में श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी, मंदिरों में की पूजा-अर्चना
कार्तिक पूर्णिमा पर अलहे सुबह नदियों में श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी, मंदिरों में की पूजा-अर्चना पुनपुन संगम पर उमड़ी स्नान करनेवालों की भीड़ (फोटो नंबर-20,21,22) परिचय-रढुआ धाम संगम में डुबकी लगाते श्रद्धालु, पूजन करते श्रद्धालु,मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं सैलाब औरंगाबाद कार्यालयकार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जिले के पवित्र नदिया, सरोवर व धर्मस्थलियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement