सफाई व लाइट से छठ घाट चकाचक मुख्य पार्षद ने घाटों का लिया जायजा (फोटो नंबर-3) परिचय-साफ सफाई करता जेसीबी मशीन रफीगंज (औरंगाबाद)महापर्व छठ को लेकर रफीगंज के विभिन्न घाटों की साफ-सफाई व लाइटिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है. प्रशासन के साथ-साथ पूजा समिति सदस्य बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने में तत्पर दिख दे रहे हैं. रफीगंज शहर के काली घाट, सत्यहरिश्चंद्र घाट, चरकावा नहर घाट, महादेव घाट, धावा नदी घाट व रफीगंज की सूर्य मंदिर की साफ-सफाई की गयी है. सोमवार को साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा नगर मुख्य पार्षद मिरिख दरखशा, उप मुख्य पार्षद हरेंद्र कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी सहाब अहिया, नगर पंचायत प्रबंधक लालदेव यादव, योगेंद्र यादव जनप्रतिनिधियों के साथ सभी घाटों का लिया. मुख्य पार्षद ने कहा कि शहर के किसी भी घाट पर श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं होगी. छठ व्रतियों लिए स्नान करने व कपड़ा बदलने के लिए टेंट की व्यवस्था की गयी है. काली घाट के पास सुदूर गांव से आये श्रद्धालु व व्रती पूरी रात रूकते हैं तथा उदयमान सूर्य को अर्घ देकर व पारण कर यहां से लौटते है. इसके मद्देनजर व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है.
Advertisement
सफाई व लाइट से छठ घाट चकाचक
सफाई व लाइट से छठ घाट चकाचक मुख्य पार्षद ने घाटों का लिया जायजा (फोटो नंबर-3) परिचय-साफ सफाई करता जेसीबी मशीन रफीगंज (औरंगाबाद)महापर्व छठ को लेकर रफीगंज के विभिन्न घाटों की साफ-सफाई व लाइटिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है. प्रशासन के साथ-साथ पूजा समिति सदस्य बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने में तत्पर दिख दे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement