17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगे बढ़ने के लिए शक्षिति होना जरूरी

आगे बढ़ने के लिए शिक्षित होना जरूरीगोवर्द्धन पूजा पर टाउन इंटर कॉलेज में हुआ बिरहा का मुकाबला एसडीओ ने किया उद्घाटन, रात भर झूमते रहे श्रोता(फोटो नंबर-16,17,18)कैप्शन-कार्यक्रम का उद्घाटन करते एसडीओ सुरेन्द्र प्रसाद व अन्य, बिरहा प्रस्तुत करते ओमप्रकाश यादव, बिरहा प्रस्तुत करती गीता रानी औरंगाबाद (ग्रामीण) गोवर्द्धन पूजा के अवसर पर शहर के टाउन […]

आगे बढ़ने के लिए शिक्षित होना जरूरीगोवर्द्धन पूजा पर टाउन इंटर कॉलेज में हुआ बिरहा का मुकाबला एसडीओ ने किया उद्घाटन, रात भर झूमते रहे श्रोता(फोटो नंबर-16,17,18)कैप्शन-कार्यक्रम का उद्घाटन करते एसडीओ सुरेन्द्र प्रसाद व अन्य, बिरहा प्रस्तुत करते ओमप्रकाश यादव, बिरहा प्रस्तुत करती गीता रानी औरंगाबाद (ग्रामीण) गोवर्द्धन पूजा के अवसर पर शहर के टाउन इंटर कॉलेज परिसर में कृष्ण क्लब रमडीहा द्वारा बिराट बिरहा मुकाबला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, राजद जिलाध्यक्ष कौलेश्वर यादव, ई सुबोध कुमार ने दीप जला कर किया. इस दौरान एसडीओ ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से लोगों में आपसी भाईचारा व एकजुटता का माहौल बनता है. शिक्षा पर उन्होंने जोर देते हुए कहा कि लोग जब तक शिक्षित नहीं होंगे तब तक आगे नहीं बढ़ पायेंगे. जिन लोगों के अंदर कुछ करने का जज्बा होगा वे खुद मेहनत कर आगे बढ़ेंगे. गरीब हर जगह हैं लेकिन इसे दूर करने के लिए शराब छोड़ शिक्षा स्तर को मजबूत करना होगा. आज अधिकतर लोगों के विकास में रूकावट शराब है, जिसे छोड़ना होगा. राजद जिलाध्यक्ष कौलेश्वर यादव ने कहा कि कृष्ण क्लब द्वारा कई सामाजिक कार्य किया जाता रहा है और आगे भी होता रहेगा. ऐसे कार्यक्रम से लोगों का आपसी सौहार्द बढ़ता है. सुबोध कुमार ने कहा कि गरीब वर्ग के लोगों को हर तरह से मदद करना ही कृष्ण क्लब का उद्देश्य है. कार्यक्रम तो सिर्फ सामाजिक सद्भाव के लिए किया जाता है. मौके पर क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ रमेश यादव, उदय उज्जवल, कांग्रेस नेता यमुना सिंह, संजय यादव, शंकर यादवेंदू, युसुफ आजाद अंसारी, मुखिया अनिल कुमार, सुरेन्द्र यादव, राजद नेता संजय यादव, उप प्रमुख बादशाह यादव, जितेन्द्र यादव, घुरा यादव, रवि कुमार रवि आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान एसडीपीओ पीएन साहू, प्रशिक्षु डीएसपी सुमित कुमार भी पहुंचे, इन्हें भी क्लब द्वारा सम्मानित किया गया. ओमप्रकाश व गीता के बीच हुआ शानदार मुकाबला : बिरहा मुकाबला में सोनभद्र यूपी के प्रसिद्ध बिरहा गायिका गीता रानी व बक्सर के बिरहा सम्राट ओमप्रकाश यादव के बीच शानदार मुकाबला हुआ. कार्यक्रम के प्रारंभ में दोनों कलाकारों द्वारा भक्ति गीत गाकर बिरहा की शुरुआत की गयी. इस बीच दोनों तरफ से जबरदस्त कामेंट भी किये गये. इस पर श्रोता ठहाका लगाते हुए तालियां बजाने पर मजबूर हो गये. ओमप्रकाश यादव ने अंग्रेज सर थॉमस की हुकूमत से जंजीर में बंधे भारत को किस तरह से हिंदुस्तानी सागर पहलवान व वीर भगत सिंह ने आजाद कराया था, इस पर अपने गायन के माध्यम से विस्तृत कहानी कही, तो गीता रानी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. श्रोताओं को दोनों कलाकारों के बीच बिरहा की जंग ने लोट-पोट कर दिया. तालियों की गड़गड़ाहट ने दोनों कलाकारों का जम कर उत्साह बढ़ाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें