कार्तिक छठ मेले को लेकर देव सज-धज तैयार डीएम ने तालाबों में बैरिकेडिंग व कंट्रोल रूम बनाने का दिया निर्देश(फोटो नंबर-13,14,15)कैप्शन- रंग-बिरंगी लाइटों से सजा सूर्य मंदिर, सूर्यकुंड तालाब, अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम औरंगाबाद (नगर) देव में लगने वाले कार्तिक छठ मेला की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. सूर्य मंदिर को रंग-बिरंगे लाइटों से आकर्षक रूप में सजाया गया है. मंदिर को सजाने की प्रक्रिया जारी है. पिछले एक सप्ताह से डीएम कंवल तनुज, एसपी बाबू राम अधिकारियों के साथ देव सूर्य नगरी का भ्रमण कर रहे हैं. कहीं पर किसी प्रकार की कोई चूक न हो इस पर प्रशासन का ध्यान है. बावजूद सूर्यकुंड तालाब में रविवार तक प्रशासन द्वारा न तो कोई बैरिकेडिंग कराया गया है और न ही अधिक पानी मे जाने से संबंधित कोई मार्गदर्शन तैयार किया गया है. इससे खतरा बरकरार है. सूर्यकुंड तालाब में डूबने से अब तक कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा तालाब के चारों ओर रस्सी या लोहे की जंजीर से बैरिकेडिग किया जाता रहा है. तालाब में जगह-जगह पर पोस्टर लगा कर गहरे पानी में न जाने से संबंधित सलाह भी दी जाती है. हालांकि जिलाधिकारी ने देव में अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की है. इस दौरान बारी-बारी से प्रत्येक विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की, तथा सूर्यकुंड तालाब व रूद्र कुंड तालाब को जल्द ही बैरिकेडिंग कराने का आदेश दिया. डीएम ने मुख्य कंट्रोल रूम बनाये जाने की बात कही है, तथा सूर्यकुंड तालाब, मंदिर के आस-पास पर्याप्त साउंड की व्यवस्था करने की बात कही है. यही नही तालाब में पर्याप्त संख्या में नांव व ट्यूब की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया है, ताकि आपात स्थिति में इसे उपयोग में लाया जा सके. डीएम ने अन्य अधिकारियों के साथ पूरे देव क्षेत्र का भ्रमण भी किया. इस मौके पर अपर समाहर्ता सुरेश प्रसाद साह, डीडीसी संजीव सिंह, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, सिविल सर्जन डाॅ आरपी सिंह, एनडीसी प्रमोद कुमार पांडेय, पीएचइडी कार्यपालक अभियंता बिंदू भूषण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
कार्तिक छठ मेले को लेकर देव सज-धज तैयार
कार्तिक छठ मेले को लेकर देव सज-धज तैयार डीएम ने तालाबों में बैरिकेडिंग व कंट्रोल रूम बनाने का दिया निर्देश(फोटो नंबर-13,14,15)कैप्शन- रंग-बिरंगी लाइटों से सजा सूर्य मंदिर, सूर्यकुंड तालाब, अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम औरंगाबाद (नगर) देव में लगने वाले कार्तिक छठ मेला की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. सूर्य मंदिर को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement