10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली आते ही दीये बनाने में जुटे कुंभकार

दीपावली आते ही दीये बनाने में जुटे कुंभकार (फोटो नंबर-1) परिचय- दीया बनाते कुंभकार हसपुरा (औरंगाबाद) दीपों का त्योहार दीपावली आते ही मिट्टी के दीये बनाने में कुंभकार जुटे हैं. दीपावली जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे कुंभकारों के चाक तेज चलने लगे हैं. दीया बना रहे गहना गांव के सुरेश प्रजापत बताते हैं कि […]

दीपावली आते ही दीये बनाने में जुटे कुंभकार (फोटो नंबर-1) परिचय- दीया बनाते कुंभकार हसपुरा (औरंगाबाद) दीपों का त्योहार दीपावली आते ही मिट्टी के दीये बनाने में कुंभकार जुटे हैं. दीपावली जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे कुंभकारों के चाक तेज चलने लगे हैं. दीया बना रहे गहना गांव के सुरेश प्रजापत बताते हैं कि कलश, दीया, चुका व ढक्कन सहित अन्य मिट्टी के बरतन बनाने में जो परिश्रम लगता है उसके अनुसार मजदूरी नहीं मिलती. मिट्टी भी अब खरीद कर लाना पड़ता है. प्रखंड के नरसंद, शिव भजन बिगहा, इटवा, टाल, फतेगंज व बाला बिगहा समेत कई गांवों में कुंभकारों की चाक तेजी से चल रहे हैं. दीपावली एवं छठ में मिट्टी केे बरतन की मांग अधिक रहती है. उन्होंने कहा कि नये उम्र के बच्चे इस काम में रुचि नहीं ले रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें