21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों का भवष्यि हो रहा चौपट – (पेज चार की लीड)

छात्रों का भविष्य हो रहा चौपट – (पेज चार की लीड) (फोटो नंबर-6,7 – अनुग्रह इंटर कॉलेज भवन, प्राचार्य डाॅ योगेंद्र प्रसाद सिंह.फ्लैग — खस्ताहाल. अनुग्रह इंटर कॉलेज में संसाधनों की कमी, मिल रहा अधूरा ज्ञान काविद्यालय में शिक्षकों व कमरों का भी है अभावप्रतिनिधि, औरंगाबाद (सदर)सरकारी विद्यालयों के कामकाज व पठन-पाठन दोनों सर्वविदित है. […]

छात्रों का भविष्य हो रहा चौपट – (पेज चार की लीड) (फोटो नंबर-6,7 – अनुग्रह इंटर कॉलेज भवन, प्राचार्य डाॅ योगेंद्र प्रसाद सिंह.फ्लैग — खस्ताहाल. अनुग्रह इंटर कॉलेज में संसाधनों की कमी, मिल रहा अधूरा ज्ञान काविद्यालय में शिक्षकों व कमरों का भी है अभावप्रतिनिधि, औरंगाबाद (सदर)सरकारी विद्यालयों के कामकाज व पठन-पाठन दोनों सर्वविदित है. कहीं संसाधन होते हुए भी छात्र शिक्षा से वंचित हैं, तो कहीं संसाधन के अभाव में छात्रों को बेहतर शिक्षा नहीं मिल पा रही है. अनुग्रह इंटर कॉलेज(गेट स्कूल) आज भी संसाधनोें की कमी की समस्या से उबर नहीं पा रहा है. कभी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व अच्छे शिक्षकों के लिए पहचाना जानेवाला अनुग्रह इंटर कॉलेज(गेट स्कूल) आज कई समस्यों से घिरा है. क्लासरूम की कमी, विषयवार शिक्षकों का अभाव व आधुनिक शिक्षा के लिए जरूरी संसाधनों की कमी से विद्यालय जूझ रहा है. स्कूल में लगभग तीन हजार छात्र पढ़ते हैं. यहां माध्यमिक में विषयवार शिक्षकों के 32 पद स्वीकृत हैं, पर मात्र आठ शिक्षक ही पदस्थापित हैं. वहीं, उच्च माध्यमिक में 16 शिक्षकों के स्वीकृत पद हैं, पर 13 शिक्षक ही हैं. विद्यालय में कमरों का भी घोर अभाव है. प्राचार्य बताते हैं कि विद्यालय में 24 कमरे हैं, पर वे छात्रों की संख्या को देखते हुए काफी नहीं हैं. कमरे के अभाप में कंप्यूटर की पढ़ाई नहीं हो रही है. खेल मैदान पर बाहरी लोगों का कब्जागेट स्कूल के खेल मैदान पर बाहरी लोगों का कब्जा है. जब कभी विद्यालय की ओर से कोई खेल प्रतियोगिता का आयोजन करना होता है, तो उस पर बहुत गंभीरता से विचार करना पड़ता है. खेल मैदान का प्रयोग ज्यादातर बाहरी लोगों द्वारा किया जाता है. हस्तक्षेप करने पर विद्यालय प्रबंधन को परेशानी उठानी पड़ती है. इस खेल मैदान पर जिला प्रशासन के भी कार्यक्रम होते रहते हैं. ऐसे में खेल मैदान का भरपूर लाभ स्कूल के छात्र नहीं उठा पाते हैं. विद्यलाय का नहीं हो पाया सौंदर्यीकरणगेट स्कूल का काफी वर्षों से सौंदर्यीकरण नहीं हो सका है. प्राचार्य डाॅ योगेंद्र प्रसाद सिंह बताते हैं कि विद्यालय संबंधित कई कार्य बाहरी हस्तक्षेप के कारण पूरे नहीं हो पाते हैं. अनुग्रह स्मारक कॉलेज से सटी विद्यालय की जमीन वर्षों से खाली पड़ी थी, बहुत कोशिश के बाद उसके चारों तरफ चहारदीवारी बनायी गयी. विद्यालय में शौचालय, बिजली वायरिंग व अन्य कई कार्य अधूरे पड़े हैं. इन्हें भविष्य में पूरा करने की कोशिश होगी. शौचालय के अभाव से छात्राओं को परेशानी होती है. इसके अलावा जब कभी परीक्षा चल रही होती है, तो परीक्षार्थियों को भी शौचालय की कमी महसूस होती है. शिक्षकों के कमी के कारण छात्रों को प्रयोगशाला में कुछ अनिवार्य प्रयोग ही करने का मौका मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें