14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंप में 525 बेरोजगारों का हुआ निबंधन

कैंप में 525 बेरोजगारों का हुआ निबंधन (फोटो नंबर-18)परिचय- कैंप में उपस्थित अधिकारी व निबंधन कराते युवक कुटुंबा (औरंगाबाद) प्रखंड के सुही गांव में कैंप लगा कर 525 शिक्षित बेरोजगारों का निबंधन किया गया. यह कैंप नियोजनालय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगाया गया. कैंप का उद्घाटन करते हुए मुखिया रमता सिंह ने विभाग के […]

कैंप में 525 बेरोजगारों का हुआ निबंधन (फोटो नंबर-18)परिचय- कैंप में उपस्थित अधिकारी व निबंधन कराते युवक कुटुंबा (औरंगाबाद) प्रखंड के सुही गांव में कैंप लगा कर 525 शिक्षित बेरोजगारों का निबंधन किया गया. यह कैंप नियोजनालय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगाया गया. कैंप का उद्घाटन करते हुए मुखिया रमता सिंह ने विभाग के इस प्रयास को सराहनीय कदम बताया. पंचायत समिति सदस्य निकू देवी ने कहा कि नियोजनालय के इस प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार लोगों को रोजगार का मौका मिल सकता है. जिला नियोजन पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार ने कहा कि जिले के सुदूर क्षेत्रों में ई बैन के माध्यम से युवाओं को रोजगार के लिए ऑन लाइन निबंधन किया जाना है. बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग द्वारा यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आठवां पास से स्नातक योग्यताधारी 525 युवक- युवतियां का रजिस्ट्रेशन किया गया. सरकार द्वारा किसी तरह की वैकेंसी आने पर इन रजिस्टर्ड लोगों में से चयन किया जायेगा. गौरतलब है कि गांव में इस तरह का कार्यक्रम पहली बार चलाया गया. इसके पहले गांव के लोगों को जिला मुख्यालय जाकर निबंधन कराना पड़ता था, जिसके कारण सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोग इससे वंचित रह जाते थे. इस मौके पर सीओ ठुइंया उरांव, नियोजनकर्मी सुरेंद्र कुमार, सोहराब आलम, हेडमास्टर संजय कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह, बिंदा, वृहस्पत यादव व लव कुमार सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें