9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवकों ने 150 गरीबों में बांटे कपड़े

युवकों ने 150 गरीबों में बांटे कपड़े (फोटो नंबर-101)कैप्शन-गरीबों को सामाग्री देते समाजसेवी युवक औरंगाबाद (ग्रामीण) दीपावली खुशियों का त्योहार है. इस त्योहार में लोग अपनी खुशियों का इजहार करते हैं. संपन्न लोग इस त्योहार को खासे उत्सव के साथ मनाते हैं, लेकिन जिनके पास अर्थाभाव है, वो या उनके परिवार कैसे मनाते होंगे, यह […]

युवकों ने 150 गरीबों में बांटे कपड़े (फोटो नंबर-101)कैप्शन-गरीबों को सामाग्री देते समाजसेवी युवक औरंगाबाद (ग्रामीण) दीपावली खुशियों का त्योहार है. इस त्योहार में लोग अपनी खुशियों का इजहार करते हैं. संपन्न लोग इस त्योहार को खासे उत्सव के साथ मनाते हैं, लेकिन जिनके पास अर्थाभाव है, वो या उनके परिवार कैसे मनाते होंगे, यह उनसे भला कौन जान सकता है. अगर उनको थोड़ी मदद पहुंचायी जाये तो वे भी इस त्योहार को कुछ खास तरीके से मनायेंगे. इसी उद्देश्य से शहर के तीन युवकों ने (जो आपस में मित्र हैं) आपस में पैसे मिला कर या परिवार से मदद लेकर गरीबों की बस्ती में जाकर गरीब परिवारों के बीच वस्त्र व अन्य सामान का वितरण किया. सुधांशु रंजन त्रिवेदी, कमल नयन व दीपक मिश्रा ने गरीब परिवारों के बीच जाकर उनके बीच सामाग्रियों का वितरण कर मानवता का परिचय दिया है. गांधी मैदान स्लम बस्ती में ये तीनों मंगलवार को पहुंचे और गरीब परिवार के सदस्यों को इक्ट्ठा कर उनके बीच सामान का वितरण किया. इनका कहना था कि संपन्न लोग त्योहार को बेहतर तरीके से मना सकते हैं, लेकिन जो गरीब हैं वे सिर्फ सोच कर त्योहार को पार कर देते हैं. हमलोगों के मन में एक विचार आया कि हम गरीबों के बीच कुछ बांट कर दीपावली मनायें. इनलोगों ने कहा कि लगभग 150 लोगों के बीच वस्त्र व बच्चों के बीच टॉफी का वितरण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें