14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

(फोटो नंबर-7)परिचय- गोष्ठी में शमिल बीडीओ ,सीओ ,थानाध्यक्ष व अन्य

बच्चों की प्रतिभा निखारने में सभी को प्रयास करने की जरूरत’ग्रामीण प्रतिभा को निखार’पर महिला महाविद्यालय मुडि़ला में गोष्ठी आयोजित कुटुंबा (औरंगाबाद)ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में काफी प्रतिभा है. इसे निखारने का प्रयास सभी को मिल कर करना होगा. ये बातें बीडीओ मनोज कुमार अंबा के महिला महाविद्यालय मुडि़ला के परिसर में कहीं. वह ग्रामीण […]

बच्चों की प्रतिभा निखारने में सभी को प्रयास करने की जरूरत’ग्रामीण प्रतिभा को निखार’पर महिला महाविद्यालय मुडि़ला में गोष्ठी आयोजित कुटुंबा (औरंगाबाद)ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में काफी प्रतिभा है. इसे निखारने का प्रयास सभी को मिल कर करना होगा. ये बातें बीडीओ मनोज कुमार अंबा के महिला महाविद्यालय मुडि़ला के परिसर में कहीं. वह ग्रामीण प्रतिभा के निखार विषय पर आयोजित गोष्ठी में अपना मंतव्य दे रहे थे. उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियां विद्यार्थियों के लिए जरूरी है. ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियों में खेल से जुड़ी अनगिनत प्रतिभाएं है, पर संसाधन व उचित प्रशिक्षण के अभाव में कुंठित हो रही है. बीडीओ ने पाइका के तहत महाविद्यालय की छात्राओं को संसाधन उपलब्ध कराने का प्रयास करने की बात कही. सीओ ठुइंया उरांव ने जीवन में खेल की भूमिका का अहम बताया. कुटुंबा थानाध्यक्ष सुभाष राय व अंबा थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि पुलिस-पब्लिक संबंध में निकटता लाने के लिए ग्रामीण स्तर के युवाओं के बीच क्रिकेट का आयोजन प्रशासन की ओर से करायी जा रही है. ऐसे आयोजन से पुलिस-पब्लिक का संबंध मधुर होता है. साथ ही, प्रतिभा में भी निखार आता है. प्राचार्य दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि छात्राओं की प्रतिभा में निखार लाने के लिए कॉलेज स्तर से हमेशा प्रयास किया जाता है. पूर्व के दिनों में महाविद्यालय की छात्राएं राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत कर प्रखंड का नाम रोशन की. यदि अधिकारियों को सहयोग व प्रेरणा मिला तो आगे की दिनों में भी यहां की छात्राएं जिले का नाम रोशन करेगी. इस अवसर पर प्रो रामाधार सिंह, प्रो दिलीप कुमार, प्रो सबिता सिंह, प्रो विश्वनाथ पांडेय व अन्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें