हाइस्कूल तिलकपुरा में प्रयोगशाला के उपकरण पर धूल के परत जमीन पर बैठ कर पढ़ाई करते हैं बच्चे हसपुरा (औरंगाबाद) प्रखंड की सोनहथु पंचायत के तिलकपुरा उच्च विद्यालय में 925 छात्र-छात्राओं का नामांकन है. इनके पठन-पाठन के लिए 13 शिक्षक हैं. छात्र-छात्राओं को मात्र तीन कमरे मंे बैठ कर पढ़ाई करनी पड़ती है. उक्त विद्यालय में 11 कमरे हैं. लेकिन, चार कमरे ही सही सलामत हैं, जिसमें एक कमरा में कार्यालय है. विद्यालय में बेंच-डेस्क के अभाव में बच्चे जमीन पर ही बैठ कर पढ़ाई करते हैं. हिंदी का पद खाली है. प्रयोगशाला में उपकरण है. लेकिन, कमरा के अभाव में धूल फांक रहा है. विद्यालय में कंप्यूटर नहीं है. यहां के छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर का ज्ञान नहीं है. पेयजल के लिए एक चापाकल है. शौचालय का उपयोग होता है. खेल के लिए विद्यालय का अपना मैदान है. जहां फुटबॉल, क्रिकेट व वॉलीबॉल खेलते हैं.क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक कमरे के अभाव के कारण छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है. इसके लिए शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है. संसाधन मिलते ही समस्याएं दूर हो जायेंगी. कमलेश कुमार, प्रधानाध्यापक
BREAKING NEWS
Advertisement
तीन कमरे में पढ़ते हैं 925 बच्चे
हाइस्कूल तिलकपुरा में प्रयोगशाला के उपकरण पर धूल के परत जमीन पर बैठ कर पढ़ाई करते हैं बच्चे हसपुरा (औरंगाबाद) प्रखंड की सोनहथु पंचायत के तिलकपुरा उच्च विद्यालय में 925 छात्र-छात्राओं का नामांकन है. इनके पठन-पाठन के लिए 13 शिक्षक हैं. छात्र-छात्राओं को मात्र तीन कमरे मंे बैठ कर पढ़ाई करनी पड़ती है. उक्त विद्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement