केसहर नहर के दोनों वितरणियों का शीघ्र होगा जीर्णोद्धार भाजपा नेता ने 10-12 किलोमीटर लंबी वितरणियों का जीर्णोद्धार करने का दिया आश्वासन औरंगाबाद कार्यालयमदनपुर प्रखंड के केसहर नहर से निकली दोनों वितरणियों का जीर्णोद्धार शीघ्र होगा. इसके लिए जयपाल बिगहा गांव में किसान मोरचा के तत्वावधान में एक बैठक आयोजित की गयी. इसमें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद सिंह ने अपने निजी राशि से दोनों वितरणियों का जीर्णोद्धार करने का आश्वासन किसानों को दिया. उन्होंने कहा कि निर्माण प्रारंभ करने के लिए भूमि पूजन शीघ्र होगा. भाजपा नेता ने बताया कि दोनों वितरणी की लंबाई लगभग 10 से 12 किलोमीटर है. इसका जीर्णोद्धार होने पर नरर्सिहा, बहलोला, दरंभगा, बड़की एरकी, छोटकी एरकी, सैलोपुर, चौखड़ा, भोला बिगहा सहित 50 से भी अधिक गांवों के किसान अपने खेतों को सिंचित करेंगे. फिलहाल ये सभी गांव में सिंचाई की सुविधा नहीं होने से किसान बहुत परेशान हैं. लेकिन बिहार की सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है. भदुकी में मदरसा का होगा निर्माण रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के भदुकी गांव में गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद सिंह का भव्य स्वागत किया गया. बड़ी संख्या मंे उपस्थित लोगों ने इन्हें माला और टोपी पहना कर इनके पक्ष में नारे लगाये. अल्पसंख्यकों द्वारा मिले सम्मान से गदगद भाजपा नेता ने भदुकी के बच्चों को पढ़ने के लिए निजी राशि से शीघ्र ही मदरसा का निर्माण कराने की आश्वासन दिया. यह पहली बार देखा जा रहा है कि भाजपा के किसी नेता द्वारा मदरसा का निर्माण कराने की बात सामने आयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
(फोटो नंबर-14,15) परिचय-कार्यक्रम में शामिल भाजपा नेता प्रमोद सिंह, उपस्थित लोग
केसहर नहर के दोनों वितरणियों का शीघ्र होगा जीर्णोद्धार भाजपा नेता ने 10-12 किलोमीटर लंबी वितरणियों का जीर्णोद्धार करने का दिया आश्वासन औरंगाबाद कार्यालयमदनपुर प्रखंड के केसहर नहर से निकली दोनों वितरणियों का जीर्णोद्धार शीघ्र होगा. इसके लिए जयपाल बिगहा गांव में किसान मोरचा के तत्वावधान में एक बैठक आयोजित की गयी. इसमें भाजपा प्रदेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement