औरंगाबाद (ग्रामीण). एसएससीआइ व एसआइएस 400 सुरक्षा गार्ड व 100 सुपरवाइजर की भरती करेगी. दसवीं व बारहवीं पास युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है. भरती पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह भरती शारीरिक मापदंड व लिखित परीक्षा के आधार पर ली जायेगी. इसकी शुरुआत रफीगंज प्रखंड परिसर में एक दिसंबर से होगी. दो को देव, तीन को मदनपुर, चार को कुटुंबा, पांच को बारुण, छह को औरंगाबाद व आठ को नवीनगर में भरती की जायेगी. सुरक्षा गार्ड को सात से नौ हजार और सुरक्षा सुपरवाइजर को 7500 से 11 हजार रुपये दिये जायेंगे. इसके अलावा सरकारी पेंशन व विधवा पेंशन सहित कई सेवा उपलब्ध करायी जायेगी. बंदियों का धरना रहा जारी औरंगाबाद (ग्रामीण). मंडल कारा औरंगाबाद में सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम के खिलाफ व इरोम शर्मिला के आमरण अनशन सहित 20 सूत्री मांग को लेकर बंदियों के 15 दिवसीय धरने के दूसरे चरण का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा. यह जानकारी बंदी मुक्ति संघर्ष मोरचा के संयोजक सुजीत पाठक ने दी.भ्रष्टाचार प्रतिरोध संघर्ष मोरचा की बैठक कल औरंगाबाद (ग्रामीण). भ्रष्टाचार प्रतिरोध संघर्ष मोरचा व जिला वाम मोरचा की संयुक्त बैठक जिला मुख्यालय में 28 नवंबर को होगी. मोरचा के संस्थापक आलोक कुमार ने बताया कि एक घंटे तक चलने वाली बैठक में राज्य व केंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों, बेलगाम पुलिस तंत्र, सिंचाई, बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य की जर्जर स्थिति व मंडल कारा में बंदियों का चल रहे आंदोलन पर गंभीरता से चर्चा होगी. 16 दिसंबर को जिला मुख्यालय में होने वाले किसान मजदूर कन्वेंशन के सवाल पर भी चर्चा होगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
सुरक्षा गार्ड व सुपरवाइजरों की होगी भरती (तीन खबर)
औरंगाबाद (ग्रामीण). एसएससीआइ व एसआइएस 400 सुरक्षा गार्ड व 100 सुपरवाइजर की भरती करेगी. दसवीं व बारहवीं पास युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है. भरती पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह भरती शारीरिक मापदंड व लिखित परीक्षा के आधार पर ली जायेगी. इसकी शुरुआत रफीगंज प्रखंड परिसर में एक दिसंबर से होगी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement