औरंगाबाद : जिले के मदनपुर प्रखंड की दक्षिणी उमगा पंचायत के प्रेमनगर गांव में शराबी पति की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतकों की पहचान सुरेंद्र चौधरी की पत्नी नीला देवी (35), पुत्र गोलू कुमार (10), पंकज कुमार (6) व पुत्री दुर्गा कुमारी (4) के रूप में हुई है. पुलिस ने गांव के लोगों के सहयोग से चारों शवों को कुएं से बाहर निकाल कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र चौधरी और नीला देवी के बीच पिछले कई दिनों से कुछ बातों को लेकर विवाद चल रहा था. इसको लेकर हर दिन पति शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट भी करता था. पति की प्रताड़ना से तंग आक नीला देवी शुक्रवार अहले सुबह अपने तीन बच्चों के साथ कपड़ा व अन्य सामान लेकर घर से निकल गयी. उसने गांव से लगभग 700 गज की दूरी पर स्थित एक पुराने कुएं में बच्चों को लेकर छलांग लगा दी. सुबह जब नीला की गोतनी सावित्री देवी (सगी बहन) उठी, तो न नीला दिखायी पड़ी और न उसके बच्चे. घर का सामान भी तितर-बितर हाल में नजर आया. आनन-फानन सावित्री और उसके पति उपेंद्र चौधरी गांव के कुछ लोगों के साथ जब नीला की तलाश में निकले, तो कुएं के पास बोरे में रखे कपड़े दिखायी पड़े. कुएं में झांक कर देखा, तो पानी में तैर रहा चप्पल नजर आया.
घटना की जानकारी घरवालों को मिली तो घर में कोहराम मच गया. कुछ लोगों ने घटना की जानकारी मदनपुर पुलिस को दे दी. इसके बाद इंस्पेक्टर श्याम किशोर सिंह, थानाध्यक्ष सुभाष राय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से चारों शवों को कुएं से बाहर निकाला. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद से नीला का पति फरार है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई जायेगी. शराब के मसले पर पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने कहा कि शराबियों व शराब के धंधेबाजों पर पुलिस लगातार नकेल कस रही है.