गतिविधि-आधारित शिक्षा पर शिक्षकों को मिला उन्मेषकारी प्रशिक्षण
औरंगाबाद कार्यालय. शुक्रवार को शहर के प्रतिष्ठित लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल के सिद्धार्थ सभागार में शिक्षकों के लिए आयोजित 25वीं वार्षिक प्रेरणात्मक कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हुई. विद्यालय द्वारा पिछले 25 वर्षों से निरंतर आयोजित की जा रही यह कार्यशाला इस बार भी अपने उद्देश्य और प्रभाव के कारण विशेष रूप से चर्चित रही. कार्यक्रम का शुभारंभ लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के चेयरमैन डॉ धनंजय कुमार ने दीप प्रज्वलन के साथ किया. कार्यशाला में आधुनिक शिक्षा विशेषज्ञ डॉ तनाया घोष दस्तिदार विशेष आमंत्रित अतिथि रहीं. इस अवसर पर लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन के निदेशक सर्वेश कुमार, प्राचार्य पंकज दूबे, प्रशासक ओम प्रकाश शर्मा, परिसर प्रबंधक गौतम कुमार, लर्निंग क्लाउड मॉन्टेसरी के प्रबंधक आरके सिंह, प्रशासिका काजल पांडेय तथा बुद्धा इंटरनेशनल के प्राचार्य दिलीप कुमार पंकज उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डीके पंकज ने किया.गतिविधि-आधारित शिक्षा पर रहा मुख्य फोकस
अपने संबोधन में चेयरमैन डॉ कुमार ने शिक्षक की भूमिका को केवल पाठ-प्रदायन तक सीमित न मानकर, समाज-निर्माता और व्यक्तित्व-विकास के सूत्रधार के रूप में रेखांकित किया. उन्होंने गुरु रविदास के आदर्शों का उल्लेख करते हुए कहा कि शिक्षक का वास्तविक दायित्व विद्यार्थियों की अंतर्निहित प्रतिभा को पहचान कर उसे निखारने की दिशा में मार्गदर्शन करना है. उन्होंने कहा कि गतिविधि-आधारित शिक्षण पद्धति से विद्यार्थियों में जिज्ञासा, चिंतन और मौलिकता का विकास होता है. कार्यशाला में आमंत्रित शिक्षा विशेषज्ञ डॉ तनाया घोष दस्तिदार ने आधुनिक शिक्षण तकनीकों, कक्षा प्रबंधन, समूह कार्य, अनुभवात्मक अधिगम एवं नवीन शिक्षण उपायों पर विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया. कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी और प्रेरक बताया. शिक्षकों ने कहा कि इस प्रशिक्षण से आगामी शैक्षणिक सत्र में शिक्षण कार्य और अधिक प्रभावी होगा.शिक्षक प्रशिक्षण और गुणवत्ता पर विद्यालय का फोकस
लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर यह साबित किया कि वह शिक्षा, शिक्षक प्रशिक्षण और भविष्य-दृष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है. कार्यक्रम में लॉर्ड बुद्धा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस की सभी शाखाओं के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्ण भागीदारी निभाई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

