अंबा.
खलिहान में आग लगने से लगभग 600 बोझा धान जल कर राख हो गया. घटना प्रखंड अंतर्गत बैरांव गांव के बधार में शुक्रवार की शाम तकरीबन चार बजे की है. इस घटना में गांव के विनोद सिंह के खलिहान में रखा धान का बोझा जल कर राख हो गया. हालांकि आग कैसे लगी इसकी स्पष्ट जानकारी किसी को नहीं हुई. आसपास के लोगों ने एकाएक खलिहान से धुंआ एवं आग की लपटे निकलते देखा तो बुझाने का प्रयास किया. इसके साथ ही इसकी जानकारी डायल 112 को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने का हर संभव प्रयास किया. हालांकि इस दौरान धान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया. पिडित किसान विनोद सिंह ने बताया कि पांच बीघा का धान कटवा कर गांव के सूर्य मंदिर के समीप खलिहान में रखा था. शुक्रवार की शाम अचानक आग लग जाने से पूरा धान जलकर नष्ट हो गया है. उन्होंने असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा आग लगाये जाने की आशंका जतायी है. वैसे ठंड के दिनों में आग लगना सहज बात नहीं है. किसी ने जान-बूझकर क्षति पहुंचाने एवं परेशान करने के नियत से आग लगाई है. बताया कि इस घटना से उन्हें एक लाख से ऊपर का नुकसान हुआ है. उन्होंने घटना की जानकारी प्रशासन को देने की बात बतायी है. पूछे जाने पर सिमरा थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि उन्हें घटना के संबंध में किसी द्वारा जानकारी नहीं दी गयी है. आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. इधर सीओ चन्द्र प्रकाश ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें नहीं मिली है. आवेदन प्राप्त होते ही क्षति का आकलन कराया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

