औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रागिनी लता सिंह ने औरंगाबाद धर्मशाला चौक पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही कि हमारी पार्टी आम आदमी की है. हम यहां के लोगों से यह कहना चाहते हैं कि आप पार्टी की सरकार बनाइये. इस सरकार में आम आदमी मालिक होंगे.
हमारी सरकार की जो व्यवस्था होगी उसमें पूंजीपतियों की कोई जगह नहीं होगी. अफसरशाही नहीं चलेगी. पुलिस का डंडा आम जनता के ऊपर नहीं चलेगा. जनता ही मालिक होंगे. जनता की इच्छा से कानून बनेंगे. जनता की इच्छा से सरकारी खजाने की राशि खर्च होंगे. हमारी सरकार में रिक्शा चलाने वाले,पैदल चलने वाले, मजदूरी करने वाले, गरीब, दलित लोग मालिक होंगे. हमारे दल के नेता होंगे वे भी आम लोगों की तरह रहेंगे. इसलिए आप सभी लोग आम आदमी की सरकार बनाने के लिए अपना समर्थन मुझे दीजिए. मैं भी आपके घर की बेटी हूं.