27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में मां-बेटा सहित 3 की मौत

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में रविवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव के समीप दो बाइक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर के बाद एक हाइवा ने बाइक सवार को कुचल दिया. जिससे एक महिला, एक पुरुष व एक 4 वर्षीय मासूम की मौत घटनास्थल पर हो गयी. तीनों मृतकों की पहचान हो […]

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में रविवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव के समीप दो बाइक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर के बाद एक हाइवा ने बाइक सवार को कुचल दिया. जिससे एक महिला, एक पुरुष व एक 4 वर्षीय मासूम की मौत घटनास्थल पर हो गयी. तीनों मृतकों की पहचान हो गयी है. बाइक चला रहे युवक की पहचान कुमार शैलेंद्र निवासी अधीर बिगहा, थाना पौथु, महिला कुसुम देवी पति रविंद्र शर्मा व प्रिंस कुमार के रूप में हुईहै. मरने वाली महिला और बच्चे मां बेटा हैं जो मदनपुर थाना क्षेत्र के गंडा गांव के रहने वाले हैं.

घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार रविंद्र शर्मा औरंगाबाद शहर के गांधीनगर मोहल्ले में किराए पर अपनी पत्नी व बच्चे के साथ रहते थे और कुमार शैलेंद्र रविंद्र शर्मा का दोस्त था. इसी बीच कुमार शैलेंद्र ने मां बेटा को अंबा स्थित सतबहिनी मंदिर में पूजा पाठ कराने के नाम पर बाइक पर बैठाकर ले जा रहा था. तभी भैरोपुर गांव के समीप सामनेसे आ रही एक बाइक ने इन लोगों के बाइक में टक्कर मारदी.जिससेसभी लोग सड़क पर गिर गए.इसीदौरान पीछेसे परआ रही एक हाइवा ने तीनों लोगों को कुचल दिया. जिससे तीनों की मौत घटनास्थल पर हो गयी.

घटना की सूचना पाकर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार मुखिया पंगा सुजीत कुमार सिंह दलबल के पास घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम में तो सदर अस्पताल भेज दिया. इधर मुखिया संघ अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.

ये भी पढ़ें…नाले में तीन बच्चे डूबे, एक की मौत, हंगामा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें