औरंगाबाद मंडल कारा में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया गया
औरंगाबाद. औरंगाबाद मंडल कारा में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया गया. इसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव तान्या पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में इस अवसर पर शृंखलाबद्ध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसके अंतर्गत बच्चों से संबंधित सुरक्षित स्थान, डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय कुशी, बुनियाद केंद्र बारूण, सामुदायिक केंद्र शमशेरनगर, मंडल कारा औरंगाबाद एवं अनुमंडलीय कारा दाउदनगर में वृहद कार्यक्रम आयोजित किये गये. मंडल कारा में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में पुलिस उपाधीक्षक मनीषा बेबी उपस्थित रहीं. मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद प्राधिकार की सचिव ने बंदियों को मानवाधिकार के तहत प्रदत्त अधिकारों से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि मानवाधिकार का उद्देश्य दुनिया भर के लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें सुरक्षित करने के लिए प्रयासों को बढ़ावा देना है. यह दिन समानता, न्याय और सम्मान के सिद्धांतों को याद दिलाता है. मानवाधिकार हर व्यक्ति का जन्मसिद्ध अधिकार है और हमें मिलकर इन अधिकारों की रक्षा और प्रचार के लिए काम करना चाहिए. कार्यक्रम में मंडल कारा के बंदियों, कारा सिपाही एवं कारा लिपिक ने ज्योत से ज्योत जलाते चलो, प्रेम की गंगा बहाते “, मिट्टी के बनल शरीरवा और जेल में नहीं जाना पिअवा जैसे गीत प्रस्तुत किये, जिससे जेल में बंद कैदियों और सभी अतिथियों का ध्यान आकर्षित हुआ. जेल अधीक्षक डॉ दीपक कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. जेलर सरोज कुमार द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग प्रदान किया गया. कार्यक्रम में कानूनी बचाव रक्षा प्रणाली के अधिवक्ता अभिनंदन कुमार तथा सहायक बचाव अधिवक्ता चंदन कुमार भी उपस्थित रहे. वहीं, दाउदनगर उपकारा में मानवाधिकार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी विकास कुमार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे. कार्यक्रम काराधीक्षक अमित कुमार राय की देखरेख में सम्पन्न हुआ. इसमें कानूनी बचाव रक्षा प्रणाली के अधिवक्ता मुकेश कुमार, सहायक बचाव अधिवक्ता रंधीर कुमार और कारा भ्रमण अधिवक्ता मृत्युंजय कुमार उपस्थित थे.बच्चों ने निभायी सक्रिय भूमिका
मंडल कारा से पूर्व प्राधिकार की सचिव डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय में आयोजित मानवाधिकार दिवस जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुईं. कार्यक्रम को सफल बनाने में पैनल अधिवक्ता स्नेहलता ने सहयोग किया. सचिव ने बच्चों से मानवाधिकार को सशक्त करने की अपील की और कहा कि मानवाधिकार के प्रति सभी को सजग रहने की आवश्यकता है, जिससे समाज में भाईचारे की भावना प्रबल हो. विद्यालय के बच्चों ने अपनी सहभागिता और प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया.बच्चों ने थाने का किया भ्रमण
प्राधिकार की सचिव के निर्देश के आलोक में मानवाधिकार दिवस पर विधिक साक्षरता स्थापित विद्यालय के छात्र-छात्राओं को नगर थाना, महिला थाना और साइबर थाना का भ्रमण कराया गया. छात्र-छात्राओं ने थाना स्तर से किए जाने वाले कार्यों को देखा. इस भ्रमण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों के बीच पढ़ाई के साथ-साथ अपनी सुरक्षा, समाज की सुरक्षा, सभ्य नागरिक बनने और अन्य विषयों पर बौद्धिक विकास को प्रोत्साहित करना और जानकारी उपलब्ध कराना था. भ्रमण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक मनीषा बेबी के निर्देश पर सभी थानों द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

