संख्या कम रहने पर बैठक स्थगित, अब 16 दिसंबर को होगी रफीगंज. रफीगंज प्रखंड सभागार मे बुधवार को नवनिर्वाचित प्रमुख गीता सिंह की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी, लेकिन सदस्यों की संख्या कम रहने पर बैठक को स्थगित कर दी गयी. बीडीओ कुमार अश्विनी ने कहा कि पहले से पंचायत समिति सदस्यों की बैठक निर्धारित की गयी थी. लेकिन उपस्थिति कम रही. कोरम पूरा नहीं होने पर बैठक स्थगित कर दिया गया. पुन 16 दिसंबर को बैठक निर्धारित की गयी है. इस अवसर पर बीडीओ कुमार अश्विनी व सीओ भारतेंदु सिंह, एमओ राजीव रंजन, कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंस चन्द्र, कृषि पदाधिकारी अमृता कुमारी, उप प्रमुख रजंति देवी, प्रखंड समन्वयक अमरेंद्र कुमार, लेखापाल पवन मिश्र, मुखिया गुड़िया देवी, नरेंद्र मिश्रा, युसूफ अली खान पंचायत समिति सदस्य बसंती देवी, रुबी परवीन, नूर फातमा, प्रभा देवी, धीरज सिंह, कमला देवी, प्रभा देवी, उपेंद्र यादव, अरविंद चौधरी, इश्वर चौधरी, मुकेश सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

