आसनसोल.
नगर निगम के वार्ड 91(रानीगंज, चर्बी मोहल्ला) में पिछले 10 दिनों से नाला जाम होने के कारण स्थानीय लोग गंभीर परेशानी झेल रहे हैं. नाला जाम होने से गंदा पानी सड़कों पर फैल गया है, जिससे आवागमन मुश्किल हो गया है. बच्चों के खेलने की जगह पर गंदा पानी जमा होने से बीमारी फैलने का डर है.लोगों का आरोप है कि इलाके के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है, और स्थानीय पार्षद व नगर निगम सफाई पर ध्यान नहीं देते.स्थानीय लोगों को खुद सफाई कर्मचारियों को बुलाकर काम करवाना पड़ता है.एक नाले की सफाई में 8-10 दिन लगने पर बड़े नालों की सफाई में लगने वाले समय पर सवाल उठाया गया है, और जिम्मेदार अधिकारियों पर उदासीनता का आरोप है.स्थानीय पार्षद राजू सिंह का पक्ष
पार्षद राजू सिंह ने बताया कि नाला जाम होने का मुख्य कारण यह है कि रेलवे द्वारा बनवाए जा रहे एक रास्ते की निर्माण सामग्री (ईंट के टुकड़े आदि) नाले के अंदर फंस गई है.उन्होंने कहा कि अगर रास्ते को तोड़कर सफाई की जाए तो काम जल्दी हो जाएगा, लेकिन इससे 15-20 दिनों तक व्यस्त रास्ते पर यातायात बाधित होगा.इसलिए, यह देखने का प्रयास किया जा रहा है कि रास्ते को बिना तोड़े मशीन की मदद से सफाई हो सकती है या नहीं.पार्षद ने पुष्टि की कि पिछले गुरुवार से ही मशीनों द्वारा सफाई का काम जारी है, और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

