12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रत्याशियों के चुनावी खर्चे की अंतिम जांच, कमियों को दूर करने का निर्देश

विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद निर्वाचन व्यय लेखा की हुई जांच

विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद निर्वाचन व्यय लेखा की हुई जांच औरंगाबाद शहर. विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों औरंगाबाद, कुटुंबा, रफीगंज, ओबरा, नवीनगर व गोह के प्रत्याशियों के अंतिम निर्वाचन व्यय लेखा जांच निर्धारित 30 दिनों की समय सीमा के भीतर अत्यंत सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न की गयी. यह व्यापक लेखा परीक्षण कार्य योजना भवन में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मनोनीत व्यय प्रेक्षक इशाक रीमान खड़कोगर व सुधाकर शुक्ला की अध्यक्षता एवं पर्यवेक्षण में आयोजित हुआ, जिसमें सभी प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय से संबंधित अभिलेखों का विस्तृत सत्यापन किया गया. निर्वाचन व्यय लेखा परीक्षण के दौरान आयोग द्वारा निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप उम्मीदवारों की व्यय विवरणी फॉर्म सी, प्रत्याशी व्यय रजिस्टर रजिस्टर वन, रजिस्टर टू एवं रजिस्टर थ्री, कैश बुक, बैंक खाता विवरण, वाहन उपयोग से संबंधित अनुज्ञापत्र और रजिस्टर, प्रचार सामग्री, प्रिंटिंग एवं अन्य मदों से जुड़े बिल और रसीदें, शैडो ऑब्जर्वेशन रजिस्टर, वीडियो निगरानी इकाई द्वारा तैयार रिपोर्ट फ्लाइंग स्क्वॉड और एसएसटी दलों द्वारा की गयी. कार्रवाई की रिपोर्ट मीडिया प्रमाणन व निगरानी समिति द्वारा स्वीकृत व अस्वीकृत विज्ञापन अभिलेख व व्यय अनुश्रवण कोषांग के संकलित सभी दस्तावेजों का गहन परीक्षण किया गया. इस जांच प्रक्रिया में दोनों व्यय प्रेक्षक द्वारा निर्वाचन व्यय सीमा के अंदर प्रत्याशियों के खर्च के वास्तविक आंकड़े शैडो रजिस्टर तथा उनके व्यय विवरणी के बीच सामंजस्य प्रचार सामग्री एवं जनसंपर्क कार्यक्रमों पर हुए व्यय की प्रामाणिकता, मीडिया विज्ञापनों के व्यय का सत्यापन और बैंकिंग लेनदेन की पारदर्शिता की गहन समीक्षा की गई. जहां किसी अभिलेख में सुधार या स्पष्टीकरण की आवश्यकता पाई गई, वहां प्रत्याशियों को आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने और अभिलेखों को अद्यतन करने के निर्देश दिये गये. व्यय प्रेक्षक द्वारा यह निर्देश दिया गया कि सभी प्रत्याशी अपने उम्मीदवार पंजी को नियमानुसार पूर्ण करते हुए समय सीमा के अंदर जिला निर्वाचन कार्यालय में समर्पित करेंगे. राज्य कर सहायक आयुक्त गुंजन कुमार के नेतृत्व में पूरी प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हुई. अंतिम निर्वाचन व्यय लेखा जांच का यह चरण पूर्णतः शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शी वातावरण में संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel