12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेल से मिलती है अनुशासन की सीख : एपीओ

बाल विकास विद्यालय में खेल उत्सव पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न

बाल विकास विद्यालय में खेल उत्सव पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न अंबा. मानव जीवन में खेल का काफी महत्व है. खेल से जहां बच्चों को अनुशासन की सीख मिलती है, वहीं शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है. ये बातें एपीओ गंगाधर महतो ने कही. वे बुधवार को बाल विकास विद्यालय अंबा में आयोजित तीन दिवसीय खेल उत्सव के अंतिम सत्र को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि खेल में आगे बढ़ने की असीम संभावनाएं हैं. बच्चे यदि निरंतर रूप से प्रयास करें तो खेल के क्षेत्र में भी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि विद्यालय द्वारा बच्चों के बीच खेल उत्सव का आयोजन कराया जाना बेहतर पहल है. विद्यालय में अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन होने से बच्चे पढ़ाई के प्रति अधिक प्रेरित होते हैं. स्कूल के निदेशक अजय पांडेय ने विद्यालय की व्यवस्था से अवगत कराते हुए कहा कि बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ-साथ खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य कई गतिविधियों के माध्यम से बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किया जाता है. उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों से लगातार खेल के विभिन्न आयाम आयोजित किये गये हैं. इसमें विद्यालय के शिक्षकों का अहम योगदान रहा है. उत्सव के अंतिम दौर में खेल प्रतियोगिता का अंतिम राउंड आयोजित किया गया, जिसमें 132 प्रतिभागियों ने भाग लिया. बालक और बालिका दोनों वर्गों के लिए अलग-अलग 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता कराई गई. 400 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में प्रिंस कुमार तथा बालिका वर्ग में अनुराधा कुमारी टॉपर रहीं. वहीं बालक वर्ग में टिशु कुमार और बालिका वर्ग में स्वाति कुमारी दूसरे स्थान पर रहीं. कार्यक्रम को सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक उपेंद्र उपाध्याय, चंद्रदीप शर्मा, समाजसेवी शिव शंकर पांडेय, नागेंद्र सिंह और ओमप्रकाश पांडेय समेत अन्य शिक्षाविदों ने भी संबोधित किया. वक्ताओं ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप में असीम ऊर्जा है. अपनी ऊर्जा को सकारात्मक सोच के साथ लगाएं. निरंतर सकारात्मक सोच के साथ प्रयास करने से निश्चित रूप से सफलता हासिल होती है. कार्यक्रम के अंत में सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कारों का वितरण किया गया. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार, शिक्षक राकेश पांडेय, हेमंत दुबे, अक्षय कुमार, कौशल पांडेय, शिक्षिका कंचन पांडेय, प्रेमशिला कुमारी, नयनतारा कुमारी, पम्मी कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel