आसनसोल.
आसनसोल महिला थाना में रेप का ऐसा मामला दर्ज हुआ, जिसकी शिकायत देखते ही अधिकारी भी हैरत में आ गये और बीएनएस की धारा 64 (दुष्कर्म) के साथ 64(एम) भी जोड़ी गयी. यह धारा 64 (एम) तब जुड़ती है, जब दुष्कर्म के दौरान महिला को गंभीर शारीरिक क्षति, अंगभंग, विद्रूपता या जीवन के लिए खतरा पैदा करने जैसी अत्यधिक क्रूरता का मामला सामने आता है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में पूरी कहानी बयां की है. जिसके आधार पर आरोपी पूर्वी सिंहभूम (झारखंड) जिला के गोलमुरी थाना क्षेत्र के केबल बस्ती इलाके का निवासी निखिल कुमार और जमशेदपुर बारीडीह इलाके की निवासी सुमन कौर के खिलाफ आसनसोल महिला थाना में बीएनएस की धारा 115(2)/117(2)/109/64/64(एम)/71/126(2)/303/319(2)/308(2)/76/77/35/61(2) और द इंफॉर्मेशन टेक्नॉलॉजि एक्ट 2000 की धारा 66(इ)/67 व 67(ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रेप के किसी मामले में पहली बार इतनी धाराएं लगी है. शिकायत के आधार पर सारी धाराएं लगी है. पुलिस मामले की जांच शुरू की है.क्या है पूरा मामला
आसनसोल सृष्टिनगर इलाके में स्थित सेंट्रम मॉल के एक काउंटर में सिटी कम्पेनसेटोरी अलाउंस (सीसीए) पद की कर्मचारी (युवती) के साथ इंटग्राम पर आरोपी निखिल कुमार की दोस्ती हुई और उसने शादी का प्रस्ताव भी दिया. जिसके बाद दोस्ती और मजबूत हुई. पीड़िता ने बताया कि निखिल ने उसे दुर्गापुर के एक होटल में बुलाया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी किया. दुष्कर्म का उसने पूरा वीडियो भी बनाया. जिसके बाद से वीडियो वायरल करने की धमकी पर पैसे की 50 हजार रुपये की मांग की और पैसे लेकर होटल में बुलाया, जहां पुनः जबरन दुष्कर्म किया. कुछ दिनों बाद यही वीडियो उसे दूसरी आरोपी सुमन कौर ने भेजा और वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की मांग की,।जिसका भुगतान उसने किया. फिर दोनों आरोपियों ने मिलकर उसे तीन लाख रुपये लेकर जमशेदपुर के एक होटल में बुलाया. जहां दोनों आरोपियों ने मिलकर उसे प्रताड़ित किया. निखिल ने सुमन के सामने ही उसके साथ दुष्कर्म किया, आरोप के अनुसार अप्राकृतिक यौन संबंध भी जबरन बनाया. एक पाइप से पीटा गया और वही पाइप उसके योनि में घुसेड़ दिया गया. जिसके बाद वह बेहोश हो गयी.आरोप है कि बेहोशी के हालत में उसे दोनों ने जमशेदपुर स्टेशन पर छोड़ दिया. जहां से वह आसनसोल पहुंची और अस्पताल में दाखिल हुई. यहां से उसे सरकारी अस्पताल में भेजा गया. जहां उसे पुलिस की मदद के लिए कहा गया. उसने बताया कि जमशेदपुर के गोलमुरी थाना में एक शिकायत पहले दर्ज की गयी है. जिसके बाद ही निखिल ने युवती के साथ दुष्कर्म का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

