पटना सिटी:सैदपुर शनिचरा नहर के नाले में शनिवार की शाम तीन बच्चे डूबने लगे. हालांकि, स्थानीय लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए डूब रहे दो बच्चों को बचा लिया, जबकि एक बच्चा डूब गया. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़ा नाला खुला रहने से यह घटना हुई.
इतना ही नहीं पुलिस प्रशासन ने गोतखोर को बुलाने में भी सक्रियता नहीं दिखायी. हालांकि, सूचना मिलने के बाद मौके पर सुल्तानगंज थाने की पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया. साथ ही गोताखोर राजेंद्र सहनी को बुला डूबे बच्चे के शव की तलाश करायी, लेकिन नहीं मिला. बताया जाता है कि शनिवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे बारिश का पानी में भीग रहे दस वर्ष के मुस्तफा, राज व सलीम नाला में कूद नहाने लगे.
इसी क्रम में मुस्तफा डूब गया, जबकि राज को लोगों ने बचाया और सलीम तैर कर लोगों की मदद से बाहर निकला. आंबेडकर कॉलोनी के अब्दुल बारी भवन निवासी मो कैसर के पुत्र मुस्तफा समेत तीन बच्चों के डूबने की खबर से आसपास के लोग जुटे गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि बचे दोनों बच्चों में राज शाहगंज व सलीम आंबेडकर कॉलोनी के रहनेवाले हैं. थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि रात होने की वजह से गोताखोर रविवार को फिर नाला में शव खोजने का काम करेगा. थानाध्यक्ष के अनुसार शव मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

