14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर में रातें शिमला जैसी, दिन में गुनगुनी धूप से राहत, नौ डिग्री पर पहुंचा पारा

मुजफ्फरपुर: जिले में ठंड ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. जिससे सुबह-शाम कपकपी बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस कम है.

मुजफ्फरपुर जिला सहित उत्तर बिहार के आसपास के इलाकों में अब ठंड ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. पूर्वानुमान के मुताबिक, रात का पारा तेजी से गिरने लगा है, जिससे सुबह-शाम कपकपी बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस कम है.

सुबह के 9 बजे तक कनकनी

यह गिरावट रात को शिमला जैसी ठंडक का एहसास करा रही है. सुबह के 9 बजे तक कनकनी बनी रहती है. हालांकि, राहत की बात यह है कि दिन चढ़ने के बाद धूप निकलने से मौसम थोड़ा सामान्य हो जाता है. अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा की गति 3.6 किमी. प्रति घंटा है, और दिशा पछुआ बनी हुई है, जो ठिठुरन को बढ़ा रही है. चिकित्सकों ने लोगों को ठंड से बचाव के लिए ऊनी कपड़े पहनने और गर्म पेय पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी है.

इसे भी पढ़ें: पवन एक्सप्रेस से पार्सल गायब! मुजफ्फरपुर से बुक हुए 11 में से 5 बैग मुंबई नहीं पहुंचे

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel