मुजफ्फरपुर: पार्सल की सुरक्षा पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़ा हो गया है. मुंबई जाने वाली पवन एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-11062) से बीच रास्ते में 11 में से 5 पार्सल बैग के गायब होने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इस घटना ने रेलवे के पार्सल बुकिंग सिस्टम और सामान की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिह्न लगा दिया है. यह मामला तब उजागर हुआ जब अमरेश कुमार नाम के एक व्यक्ति ने रेलवे अधिकारियों से लेकर मंत्रालय तक को शिकायत टैग करते हुए अपनी आपबीती सुनाई.
क्या है पूरा मामला?
अमरेश कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने 7 दिसंबर को मुजफ्फरपुर से मुंबई के लिए पवन एक्सप्रेस में कुल 11 बैग की पार्सल बुकिंग कराई थी. लेकिन जब यह खेप मुंबई पहुंची, तो उन्हें सिर्फ 6 बैग ही मिले, जबकि 5 बैग पूरी तरह गायब थे. शिकायत के बाद जब मुजफ्फरपुर जंक्शन के पार्सल रिकॉर्ड की जांच की गई, तो पता चला कि 7 दिसंबर को सभी 11 बैग एक साथ लोड कराए गए थे. लेकिन, हैरान करने वाली बात यह है कि बीच रास्ते में या मुंबई में कहीं भी इन पांच बैग के पार्सल से उतरने (अनलोडिंग) का कोई रिकॉर्ड दर्ज नहीं है. रेलवे अधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत पार्सल की विशेष टीम को जांच में लगा दिया है. अब यह टीम पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर सामान गायब कैसे हुआ.
इसे भी पढ़ें: बिहार पुलिस की चालक सिपाही भर्ती परीक्षा में स्कॉलर, सेटर समेत तीन गिरफ्तार, भेजे गए जेल

