10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद : भूमि विवाद को लेकर हिंसक झड़प, पप्पू सिंह की हत्या

!!केशव कुमार सिंह!! औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले उपहारा थाना क्षेत्र के सहरसा गांव में भूमि विवाद को लेकर हुए हिंसक झड़प में 35 वर्षीय पप्पू सिंह की हत्या कर दी गयी.इस घटना के क्रम में पप्पू को बचाने आए उनके बड़े भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गए है.गौरतलब है कि पप्पू और उनके […]

!!केशव कुमार सिंह!!

औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले उपहारा थाना क्षेत्र के सहरसा गांव में भूमि विवाद को लेकर हुए हिंसक झड़प में 35 वर्षीय पप्पू सिंह की हत्या कर दी गयी.इस घटना के क्रम में पप्पू को बचाने आए उनके बड़े भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गए है.गौरतलब है कि पप्पू और उनके भाई विनय सिंह का कुछ लोगों साथ भूमि विवाद काफी दिनों से चला आ रहा था ,इसको लेकर पूर्व में भी कई बार झडप हो चुकी थी.परन्तु शुक्रवार की शाम दस से पंद्रह की संख्या में लोग विनय सिंह के घर पहुंचे और बाहर निकलने की धमकी दी.

गाँव में लोगों का हल्ला सुनकर दोनों भाई और इनके परिजन वहां पहुंचे लेकिन जैसे ही दोनों भाई वहां पहुचे पारंपरिक हथियारों से लैश लोगों ने दोनों पर हमला कर दिया और धारदार से वार कर पप्पू की हत्या कर दी.इस हमले में विनय सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोह लाया गया, परन्तु चिकित्सकों ने मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया है.घटना की सुचना मिलते ही गाँव पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएचसी लाया है तथा घायल विनय सिंह के फर्द बयान पर हमलावरों के धर पकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.फिलहाल घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है.वही पुलिस गांव में कैम्प कर रही है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें