17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘बिहारियों ने देश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया’

औरंगाबाद (नगर) : बिहार दिवस पर जिला मुख्यालय के गेट स्कूल के खेल मैदान में शनिवार को समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने दीप जला कर किया. कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार द्वारा किया गया. इस मौके पर मतदाताओं को जागरूक करने, नशा सेवन से होने वाले रोग, शिक्षा का […]

औरंगाबाद (नगर) : बिहार दिवस पर जिला मुख्यालय के गेट स्कूल के खेल मैदान में शनिवार को समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने दीप जला कर किया. कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार द्वारा किया गया.

इस मौके पर मतदाताओं को जागरूक करने, नशा सेवन से होने वाले रोग, शिक्षा का अधिकार सहित अन्य विषयों पर कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. दानिका सांस्कृतिक संस्थान के कलाकारों ने बिहार गीत की प्रस्तुति दिया. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार का गौरव इतिहास रहा है. सभी क्षेत्रों में यहां के लोगों ने पूरे देश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. न केवल बिहारवासी होने पर गौरवान्वित महसूस करते हैं बल्कि सभी क्षेत्रों में बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं.

इसी तरह इस बार इस जिले के मतदाता 10 अप्रैल को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें, ताकि लोकतंत्र मजबूत हो सके. शत-प्रतिशत मताधिकार के प्रयोग करने के लिए अलग-अलग तरीके से पूरे जिले में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. यही नहीं जिले के सभी चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किये जा रहे हैं.

इस दौरान जिलाधिकारी ने समारोह में उपस्थित लोगों को मतदान करने से संबंधित संकल्प करवाया. जिलाधिकारी ने आगे कहा कि बिहार दिवस के अवसर पर सभी विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर पढ़ने वाले स्कूली बच्चों द्वारा मतदान करने से संबंधित संकल्प पत्र उनके अभिभावकों से भरवाये जा रहे हैं, ताकि अभिभावक जागरूक होकर मताधिकार का प्रयोग कर सकें. उपविकास आयुक्त भुवनेश्वर मिश्र ने कहा कि स्वाभिमान की भावना जगाने के लिए बिहार दिवस मनाया जा रहा है. पहले बिहारी कहने में लोग जहां-तहां घुटन महसूस करते थे. लेकिन अब बिहार के लोग गौरव से बिहारी होने की बात कहते हैं.

जिला शिक्षा पदाधिकारी रामप्रवेश सिंह ने कहा कि आज जो दिन है वह अपने आप के लिए बहुत बड़ा दिन है. वोट है तो ताकत है. समाज के हर वर्ग के लोग बढ़-चढ़ कर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लें. इस मौके पर सिविल सजर्न डॉ परशुराम भारती, वरीय उपसमाहर्ता पुरुषोत्तम कुमार, अर्चना कुमारी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विमल प्रसाद, डीपीएम कुमार मनोज, आश्विनी कुमार, राजीव कुमार, डॉ निरंजय, आफताब राणा सहित आदि उपस्थित थे. दाउदनगर प्रतिनिधि के अनुसार, बिहार दिवस के अवसर पर राजकीय मध्य विद्यालय संख्या-दो में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक रामजीवन ने की. कार्यक्रम में बच्चों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लघु नाटक प्रस्तुत की. इसके बाद छात्रों ने पर्यावरण व वन की रक्षा हेतु संकल्प लिया. निर्मल भारत योजना के तहत प्रधानाध्यापक रामजीवन सिंह ने स्वच्छता के बारे में विद्यार्थियों को बताया.

इस मौके पर शिवनाथ प्रसाद, रीता कुमारी, कैसर जहां, पूनम कुमारी, गीता कुमारी, आशा कुमारी, नगीना कुमारी, निर्मला कुमारी, चंपा किरण, नूतन कला, विकास कुमार, बाला कुमारी, अंजु कुमारी, मीरा कुमारी आदि उपस्थित थे. मदनपुर प्रतिनिधि के अनुसार, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, सलैया में बिहार दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अयोध्या प्रसाद ने की. बिहार दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा गीत, संगीत व एकांकी प्रस्तुत किये गये. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक व पंचायत प्रेरक का सहयोग सराहनीय रहा. इस अवसर पर बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गयी, जो सलैया पंचायत के पोषक क्षेत्र व टोलों से होकर गुजरी. सामाजिक कार्यकर्ता बसंत यादव ने लोगों से भयमुक्त व निर्भीक वातावरण में मतदान करने का आग्रह किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें