पीरो
. पीरो प्रखंड के 23 प्राथमिक कृषि साख सहयोग समितियों (पैक्स) में अध्यक्ष व प्रबंध कारिणी समिति के सदस्य पद के लिए आज रविवार वोट डाले जायेंगे. इसके लिए संबंधित पैक्स गोदाम, सामुदायिक भवन व विद्यालय भवनों कुल 74 मतदान केंद्र निर्धारित किये गये हैं. मतदान कराने के लिए प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी शनिवार की देर शाम तक बूथों पर बैलेट बाक्स व मतदान सामग्री के साथ पहुंच गये हैं. सभी मतदान दल में पीठासीन पदाधिकारी सहित चार-चार कर्मी प्रतिनियुक्त किए गये हैं. निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार गौतम की देखरेख में मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री व बैलेट बाक्स के साथ विभिन्न वाहनों से बूथों तक पहुंचाया गया. इसके पूर्व यहां निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार गौतम और सहायक निर्वाची पदाधिकारी मनोज सिंह, मनीष पटेल, अशोक कुमार सिंह और अनुप्रिया द्वारा मतदान कर्मियों की ब्रीफिंग भी की गयी. ब्रीफिंग के दौरान अधिकारियों ने मतदान कर्मियों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने तथा मतदान के बाद मतपेटियों को सुरक्षित पीरो स्थित स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंचाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी44 हजार 149 मतदाता करेंगे 23 पैक्सों के अध्यक्ष और सदस्यों का चुनाव :
पीरो प्रखंड के 23 पैक्सों में अध्यक्ष पद के कुल 107 तथा प्रबंध कारिणी सदस्य पद हेतु अनुसूचित जाति कोटि के 55, पिछडा वर्ग के 43, अति पिछडा वर्ग के 56 व सामान्य वर्ग के 163 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं. इन अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला 44 हजार 149 मतदाता (पैक्स सदस्य) अपने वोट द्वारा करेंगे. मतदान के लिए कुल 74 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार सभी मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित करते हुए यहां मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गये हैं.12 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 25 पेट्रोलिंग पार्टी तैनात :
पीरो में पैक्स के विभिन्न पदों के लिए होने वाले मतदान को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 25 पेट्रोलिंग सह संग्रहण दल, 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतदान के दिन स्थानीय शहीद भवन में सूचना सह नियंत्रण केंद्र स्थापित किया गया है जहां नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रखंड परियोजना प्रबंधक विप्रेन्द्र कुमार के साथ प्रतिनियुक्त अन्य कर्मी मतदान से संबंधित सूचना संकलन कर वरीय अधिकारियों को उपलब्ध करायेंगे. निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार गौतम के अनुसार यहां शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए सभी आवश्यक इंतजाम पूरे कर लिये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है