13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भैंस चोरी के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट व फायरिंग

सिकरहटा थाना क्षेत्र के ढिबरा टोला गांव में शनिवार की रात हुई घटना

आरा.

सिकरहटा थाना क्षेत्र के ढिबरा टोला गांव में शनिवार की रात भैंस चोरी के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट व फायरिंग हुई. हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. सूचना मिलते है स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुड़ गयी है. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा भी बरामद किया है. बताया जाता है कि शुक्रवार को सिकरहटा क्षेत्र के ढिबरा टोला गांव निवासी शशि रंजन पासवान की भैंस चोरी हो गयी थी. इसके बाद काफी खोजबीन करने पर शनिवार को थाना क्षेत्र के बसौरी गांव से मिली. इसके बाद शशि रंजन की पत्नी ममता देवी द्वारा पड़ोस के ही दो लड़कों पर भैंस चोरी करने का आरोप लगाया जा रहा था, जिसको लेकर शनिवार की रात दोनों पक्षों के बीच नोंकझोंंक हुई. उसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये और मारपीट की. इस दौरान एक पक्ष द्वारा फायरिंग कर दी गयी. हालांकि फायरिंग के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है. वहीं मारपीट के दौरान कुछ लोगों के जख्मी होने की चर्चा है. इधर, सिकरहटा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि शशि रंजन पासवान की भैंस शुक्रवार को चोरी हो गयी थी, जो शनिवार को बसौरी गांव से मिल गयी. इसके बाद उनकी पत्नी ममता देवी द्वारा पड़ोस के ही विशाल यादव और उसके दोस्त पर भैंस चोरी करने का आरोप लगाया जा रहा था. जिसे लेकर दोनों पक्षो के बीच कहासुनी हुई थी. उसके बाद आरोपित पक्ष द्वारा फायरिंग कर दी गयी थी. पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा भी बरामद किया है. आरोपित पक्ष के राजू सिंह एवं कामेश्वर यादव उर्फ कामेश्वर सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel