आरा.
ट्रेन से गिरकर जख्मी अधेड़ की मौत हो गयी. इलाज के दौरान पीएमसीएच में रविवार की दोपहर उसने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के चकरही गांव वार्ड नंबर-7 निवासी शिवदत्त महतो के 45 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश कुमार हैं. वह पेशे से मजदूर थे. इधर, मृतक के भतीजे राघव प्रसाद ने बताया कि कुछ दिनों से उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं चल रही थी. बुधवार की सुबह व करीब दस बजे वह घर से निकले थे. इसी बीच ओसाई हाल्ट के समीप ट्रेन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद स्थानीय थाना द्वारा उन्हें अज्ञात के रूप में बिहिया पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. बुधवार की शाम सोशल मीडिया पर उनका फोटो वायरल होने के बाद इसकी जानकारी उनके परिजनों को मिली. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया था. परिजन उनका इलाज पीएमसीएच में कर रहे थे. जहां इलाज के दौरान रविवार की दोपहर उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन उनके शव को वापस सदर अस्पताल ले आए और उन्होंने इसकी सूचना सदर अस्पताल में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी को दी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व दो बहन में तीसरे स्थान पर थे. उनके परिवार में मां, तीन भाई ललन,बबन, सुनील व दो बहन सुमित्रा एवं राधिका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

