आरा.
गड़हनी थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर विद्युत करेंट की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायल गड़हनी थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी दिनेश राम की 25 वर्षीया पत्नी सोनी देवी है. इधर, महिला के परिजन ने बताया कि रामनवमी पूजा को लेकर शुक्रवार की दोपहर वह घर में साफ-सफाई का काम कर रही थी. उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

