आरा.
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के शिवगंज दुर्गा मंदिर स्थित उत्कर्ष फाइनेंस बैंक में शुक्रवार की दोपहर रिपेयरिंग के दौरान अचानक एसी में आग लग गयी. घटना को लेकर उत्कर्ष फाइनेंस बैंक ब्रांच में लोगों के बीच कुछ देर अफरा-तफरी मची रही. इसके बाद बैंक कर्मचारियों के सूझबूझ से आग को बुझाया गया. हालांकि अगलगी के दौरान किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हो पायी. इधर, उत्कर्ष फाइनेंस बैंक के कर्मचारी अभिषेक कुमार ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर बैंक के आउटडोर में लगे एसी का रिपेयरिंग किया जा रहा था. उसी दौरान अचानक शार्ट सर्किट के कारण एसी आग लग गयी. इसके बाद बैंक में रखे फायर ब्रिगेड के इक्विपमेंट्स के सहयोग से आग को बुझाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

