आरा.
सोमवार को आरा रेलवे जंक्शन पर सासाराम से आने-जाने वाली सभी ट्रेनों में गहन टिकट जांच अभियान चलाया गया, जिसमें प्रीमियम एवं मेल एक्सप्रेस के साथ-साथ सवारी गाड़ियों में टिकट जांच किया गया. इस दौरान 559 बिना टिकट व अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे जुर्माने के रूप में 1,78,200 की राशि वसूल की गयी. अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. रेलवे के अनुसार दानापुर मंडल द्वारा टिकट चेकिंग स्पेशल ड्राइव के अंतर्गत विशेष लाल गाड़ी से टिकट चेकिंग दस्ता सोमवार को दानापुर से प्रातः सात बजे रवाना हुआ, जिसमें बिहटा स्टेशन पर 12391 एवं 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस, 13237 मथुरा एक्सप्रेस, 15125 काशी जन शाताब्दी, सासाराम–आरा दानापुर शटल की जांच की तथा आरा स्टेशन पर 15657 एवं 15658 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस, सासाराम पटना इंटरसिटी, 53212 एवं 63232 बक्सर-पटना पैसेंजर की गहन जांच की गयी. जिसमें मंडल के 12 टिकट जांच कर्मी, छह वाणीज्य निरीक्षक, पर्यवेक्षक सहित एक वाणिज्य अधिकारी उपस्थित रहे. मुख्यतः पटना-डीडीयू खंड, सासाराम-आरा-खंड से आने एवं जानेवाली सभी ट्रेनों को लक्ष्य कर गहन जांच की गयी. इस दौरान बिना टिकट लिये यात्रियों में खलबली मची रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है