10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

130 लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कार जब्त

चौरी थाना पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा

आरा.

चौरी थाना पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी चौरी थाना क्षेत्र के कनपहरी गांव से गुरुवार की शाम की. इसके अलावे पुलिस ने एक कार को जब्त किया है. जब्त कार की डिक्की से पुलिस ने 130 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. गिरफ्तार तस्करों में बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के सगरा रसूलपुर गांव निवासी उपेंद्र यादव का पुत्र प्रिंस यादव एवं उसी गांव के निवासी चंद्रशेखर यादव का पुत्र अविनाश यादव शामिल है. इसकी जानकारी एसपी राज द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर दी गयी. जारी प्रेस रिलीज में उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी के एक कार के डिक्की में अंग्रेजी शराब लेकर दो तस्कर कनपहरी आ रहे हैं. सूचना के सत्यापन उपरांत चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार बाल के साथ वहां पहुंचे और दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने उनकी कार की डिक्की से 130 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया एवं उक्त कर को भी जब्त कर लिया गया. इधर ,चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि दोनों आरोपित बक्सर जिले से शराब लेकर चौरी थाना क्षेत्र के कनपहरी गांव के निवासी एक तस्कर को देने आये थे. उसके बाद वे लोग वहां से अलग-अलग जगह शराब डिलीवरी करनेवाले थे. वहीं, चौरी थाना में गिरफ्तार दोनों तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बिहार मध निषेध अधिनियम एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel