आरा.
कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के घेघटा गांव में शुक्रवार को मामूली विवाद में दादी-पोते की पिटाई कर दी गयी. इससे दोनों जख्मी हो गये है. उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार जख्मियों में घेघटा गांव निवासी स्व. नेजामुद्दीन की 60 वर्षीया पत्नी जैनम खातून एवं उनका 15 वर्षीय पोता बिट्टू है. इधर, बिट्टू ने बताया कि वह अपने घर से बाहर पानी पीने के लिए जा रहा था. तभी उसके पड़ोसी की लड़की द्वारा उसे गाली-गलौज करते हुये उसका कॉलर पकड़ लिया गया. इसके बाद लड़की का भाई वहां आया और उसकी पिटाई करने लगा. उसे पीटता देख उसकी दादी बचाने आई, तो उनकी भी पिटाई कर दी. हालांकि लड़ाई किस कारण हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है