बिहिया.
बक्सर-पटना एनएच 922 पर बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया चौरास्ता के समीप मंगलवार की शाम तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 35 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान संतोष कुमार चौहान के रूप में की गयी है, जो उतर प्रदेश के बलिया जिला अंतर्गत पकड़ी थाना क्षेत्र के चकरा गांव निवासी राजेंद्र चौहान का पुत्र था. जानकारी के अनुसार उक्त युवक बाइक से आरा की तरफ से बक्सर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक का चालक अपने वाहन समेत मौके से फरार हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

