आरा.
स्नातक थर्ड सत्र 2022-25 की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी. उक्त परीक्षा दो पालियों में आयोजित है, जो 17 अप्रैल तक चलेंगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर विश्वविद्यालय ने आवश्यक सामग्री को पहले ही भेज दी है. परीक्षा को लेकर ऑब्जर्वर की प्रति नियुक्ति की गयी है. पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने परीक्षा को लेकर भोजपुर, रोहतास, बक्सर और कैमूर जिले में 50 केंद्र बनाये हैं. परीक्षा में कुल 76 हजार चार सौ परीक्षार्थी शामिल हैं. बात दें कि परीक्षा केंद्रों पर छात्र एवं छात्राओं का समूह अपने निर्धारित समय 10 बजे से पहले पहुंच गया, जहां महाविद्यालय प्रशासन ने छात्र एवं छात्राओं को क्लास रूम में जाने से पूर्व चेकिंग की. जिन छात्र-छात्राओं के पास से मोबाइल फोन, गेस पेपर, या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिल रहा था, उसे हटाने का निर्देश दिया गया.भोजपुर जिले में 15 केंद्रों पर आयोजित है परीक्षास्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा जिले के 15 केंद्रों पर ली जा रही है. आरा मुख्यालय में महाराजा काॅलेज, एसबी काॅलेज, एचडी जैन काॅलेज, जगजीवन काॅलेज, एमएम महिला काॅलेज, टीएसआइ महिला काॅलेज, पीएमजे काॅलेज, आरएसएम डिग्री काॅलेज धनुपरा, अल हफीज काॅलेज में परीक्षा चल रही है. वहीं, भोजपुर जिले के पीरो, जगदीशपुर अनुमंडल में भी केंद्र बनाये गये हैं. जगदीशपुर में वीर कुंवर सिंह काॅलेज, डाॅ केके मंडल काॅलेज, एसएसबीएम काॅलेज, पीरो में बीएसएस काॅलेज बचरी, एमजी काॅलेज लहराबाद, एसटीएम काॅलेज पनवारी को केंद्र बनाया गया है. जहां दो पालियों में परीक्षा ली जा रही है.
क्या कहते हैं, परीक्षा नियंत्रकपरीक्षा नियंत्रक प्रो. अनवारूल हक अंसारी ने बताया कि सोमवार से परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में शुरू हुए हैं. जो 17 अप्रैल तक चलेंगी, सभी केंद्रों पर विश्वविद्यालय ने आब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की है. पहली पाली पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न एक बजे और दूसरी पाली अपराह्न दो बजे से अपराह्न पांच बजे तक चलेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है