आरा/पीरो.
नवरात्र का त्योहार शुरू हो चुका है. पहले दिन मां दुर्गा के भक्तों ने मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की व आशीर्वाद मांगा. पूजा को लेकर भक्तों में काफी उत्साह का माहौल था. मां शैलपुत्री की पूजा में सभी नदियों, तीर्थों और दिशाओं का आह्वान किया गया. भक्त मां दुर्गा की भक्ति में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे थे. हर तरफ मां दुर्गा की ही पूजा की धुन थी. सुबह से ही श्रद्धालु घरों की सफाई में लग गये थे. परिवार के सदस्यों द्वारा पूजा- पाठ की सामग्रियों को एकत्रित कर मां की पूजा शुरू की गयी. वहीं, कई घरों में बिना कलश स्थापना के ही मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. इस बार नवरात्रि आठ दिनों का ही है.मां दुर्गामय हो गया है नगर सहित पूरा जिला :
नवरात्र को लेकर पूरे जिले में मां दुर्गे की आराधना के कारण नगर सहित पूरा जिला मां दुर्गा में हो गया है. हर तरफ मां दुर्गा की गुणगान की सुनाई दे रही है. वहीं, घंटों व शंख ध्वनि से वातावरण गूंज रहा है. पूरा माहौल आध्यात्मिक बन गया है. वैदिक उच्चारण से वातावरण में पवित्रता आ गयी है.मंदिरों में भी की जा रही है पूजा-अर्चना :
घर के अलावे श्रद्धालुओं द्वारा मंदिरों में भी पूजा-अर्चना की जा रही है. मंदिरों को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. सुबह से ही मंदिरों की सफाई कर पुजारी मां दुर्गा की पूजा के लिए तैयार हो चुके थे. श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों तक पहुंच कर पूजा पाठ कर रही थी. वहीं, कई भक्त कलश स्थापन कर विशेष तरह से पूजा-अर्चना करते हैं.भगवान श्री राम के भक्तों ने शुरू किया रामचरितमानस का नवाह परायण पाठ :
नवरात्र में भगवान श्री राम के भक्तों द्वारा विधि -विधान से रामचरितमानस का नवा पुराण पाठ किया जाता है. नवरात्र के पहले दिन भक्तों ने नवाह परायण पाठ का पहला विश्राम तक का पाठ किया तथा प्रभु श्री राम की भक्ति में अपनी श्रद्धा प्रकट की व भक्ति में सराबोर रहे. नौ दिन में ही भक्तों द्वारा रामचरितमानस के सात कांडों का पाठ किया जाता है.मां पीटन देवी के मंदिर सुबह से लेकर शाम तक होती रही पूजा :
वहीं, पीरो चैत्र नवरात्रि के पहले दिन माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया है. इस मौके पर पीरो नगर की अधिष्ठात्री देवी मां पीटन देवी के मंदिर, हसनबाजार स्थित जय अम्बे भवानी मंदिर, महावीर चौक पीरो स्थित माता योगेश्वरी भवानी मंदिर, मां तारा मंदिर सहित अन्य मंदिरों को फूलव बिजली-बती से सजाकर भव्य रूप प्रदान किया गया है. चैत्र नवरात्र के पहले दिन इन मंदिरों में सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की कतार लगी रही. हसनबाजार स्थित जय अंबे भवानी मंदिर में सजावट सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था में लगे रानू गुप्ता, गोवर्धन प्रसाद, डब्लू गुप्ता ने बताया कि यहां नवमी तिथि तक विशेष पूजा अनुष्ठान का आयोजन होगा. वहीं, पीरो के मां पीटन देवी मंदिर की भव्य सजावट से यहां अद्भुद नजारा दिख रहा है. मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ओम सोनी, बमबम केसरी आदि की देखरेख में सभी आवश्यक इंतजाम किये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है