15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी के सामान के साथ पांच गिरफ्तार, भेजा जेल

कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव में 31 मार्च को हुई थी चोरी

बड़हरा.

प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के हेतमपुर निवासी सह सोहरा पंचायत के मुखिया मोहन शर्मा के घर पिछले 31 मार्च को चोरी के घटना घटित हुई थी, जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. चोरी के सामान के साथ पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में हेतमपुर गांव निवासी दहारी पासवान के पुत्र युवराज पासवान, सुरेश यादव के पुत्र सरोज कुमार यादव उर्फ भीम यादव, राम बिलास यादव के पुत्र संजीत यादव, एक नाबालिक, हरेंद्र पासवान के पुत्र कल्लू पासवान शामिल हैं. आरोपितों के घर से बिजली के तीन मोटर, एक ड्रील मशीन, फ्रीज, वाशिंग मशीन, हेक्सा ब्लेड समेत अन्य बरामद हुआ. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि घर में चोरी के संबंध में मुखिया मोहन शर्मा की पत्नी धनवंती देवी ग्राम हेतमपुर, थाना कृष्णागढ़, जिला भोजपुर ने थाना में आवेदन अज्ञात के विरुद्ध दिया गया था. बताया गया है कि मेरे पति मोहन शर्मा पुत्र सोनू शर्मा एवं संजय शर्मा के जेल चले जाने के कारण 30 जनवरी 2025 को सुबह 10 बजे मैं अपने बाल-बच्चों एवं बेटी के साथ घर का दवाजा बंद कर कुछ दिनों के लिये अपने रिश्तेदारी में चली गई थी. 31 मार्च को समय करीब 14 बजे अपने घर हेतमपुर आयी, तो देखी कि मेरा घर का दरवाजा टूटा हुआ है. अंदर जाने पर देखा कि घर में रखा मेरा एक एलजी कम्पनी लाल रंग का ह्लायरपोल, बैगनी रंग दो फ्रीज, कुलर, एक एलजी कम्पनी के लाल रंग एवं बैगनी रंग वाशिंग मशीन, घर का जेवरात, साड़ी, बर्तन, बिजली मोटर, तार एवं घर का अन्य सभी सामान चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था. पुलिस ने आवेदन मिलने के तुरंत बाद एक्शन में आ गयी. 48 घंटे के अंदर चोरी के सामान के साथ चोरों को पकड़ लिया गया. वहीं पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel