15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बहन का मोबाइल नंबर मांगने पर तीन दोस्तों को मारा चाकू, हालत गंभीर

गीधा थाना क्षेत्र के सोनघट्टा गांव में बुधवार की सुबह हुई घटना

आरा

. गीधा थाना क्षेत्र के सोनघट्टा गांव में बुधवार की सुबह मोबाइल नंबर मांगने के विवाद में एक युवक ने अपने तीन दोस्तों को चाकू मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं, चाकू मारकर भाग रहे आरोपित युवक को स्थानीय ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया तथा उसकी जमकर धुनाई कर दी, जिससे वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद स्थानीय थाना द्वारा चाकू से जख्मी युवकों व आरोपित युवक को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जबकि चाकू से जख्मी दो अन्य का इलाज कोईलवर पीएचसी में कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार घायलों में गीधा थाना क्षेत्र के सोनघट्टा गांव निवासी रिंजू राय का 21 वर्षीय पुत्र विकास कुमार, ललन राय का 30 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार एवं 40 वर्षीय दोस्त सुभाष राय हैं. जबकि आरोपित उसी गांव के निवासी काशी पांडेय का 25 वर्षीय पुत्र डब्ल्यू पांडेय है. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है.

एक जख्मी की मां बोली, मेरे बेटे से आरोपित की कोई दुश्मनी नहीं थी :

इधर चाकू से जख्मी विकास कुमार की मां सुलेखा देवी ने बताया कि बुधवार की सुबह उनका पुत्र दाल पिसवाने के लिए गया था और दाल पिसवाकर वापस घर लौट रहा था. जहां रास्ते में बबलू पांडेय पहले से पुआल में छिपा बैठा था. जैसे ही वह पहुंचा. तभी बबलू पांडेय ने उनके बेटे विकास कुमार को चाकू मार दिया, जिससे वह जख्मी हो गया. साथ ही उन्होंने अपने बेटे विकास कुमार का आरोपित बबलू पांडेय से किसी भी प्रकार के विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इंकार किया है.

आरोपित ने कहा, मेरी बहन का मांग रहे थे मोबाइल नंबर, नहीं दिया तो किये थे नंगा :

जबकि आरोपित डब्ल्यू पांडेय ने बताया कि सभी दोस्त हैं और मंगलवार की शाम काे गांव में ही स्थित बगीचे में बैठकर खा पी रहे थे. उसी दौरान उन तीनों के द्वारा उससे बहन के मोबाइल नंबर मांगा जाने लगा. जब उसने नंबर देने से मना किया तो उन लोगों द्वारा उसका मोबाइल छीन लिया और उसके साथ मारपीट की गयी. इसके बाद वे लोग उसका पैंट-शर्ट खोलने लगे और कहने लगे कि यह अपनी बहन का नंबर नहीं दे रहा है. इसे बिना कपड़े का घर भेजो. इसके बाद वह वहां से भागकर अपने घर पहुंचा. बुधवार की सुबह जब वह बधार में गया था, जहां वे तीनों अपने अन्य साथियों के साथ पहले से मौजूद थे और उसे घेर कर पीटने लगे. उसने घर से अपनी जेब में दातून काटने वाली चाकू रखी थी. मारपीट के क्रम में तीनों को चाकू लग गयी, जिससे तीनों जख्मी हो गये. वहीं, इस मामले में गीधा थानाध्यक्ष उमूस सलमा ने बताया कि आरोपित युवक का इलाज पुलिस अभिरक्षा में कराया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मामला क्लियर हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel